Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान, 17 साल की खिलाड़ी की हुई एंट्री

Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 भारत की मेजबानी में खेला जाना है और इसकी शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है. ऐसे में इस टूर्नामेंट के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Women World Cup 2025: साउथ अफ्रीका ने आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जो इस महीने भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा. इस टीम में 17 साल की युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज कराबो मेसो को शामिल किया गया है, जो अपने पहले सीनियर वर्ल्ड कप में खेलेंगी.

कराबो मेसो ने इस साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ अपने सीनियर अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. अब तक वह 2 वनडे और 5 टी20 मैच खेल चुकी हैं. भले ही वे 17 साल की हैं लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा से सभी का ध्यान खींचा है. मेसो इससे पहले 2023 और 2025 में अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी हैं और अब वह सीनियर वर्ल्ड कप में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं.

लौरा वोलवार्ड करेंगी कप्तानी

साउथ अफ्रीका की टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज लौरा वोलवार्ड के हाथों में होगी. टीम में सुने लूस, मरिजाने कप, क्लो ट्रायन और आयबोंगा खाका जैसे बड़े नाम शामिल हैं. साउथ अफ्रीका की इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार संतुलन है. मेसो जैसे युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने के लिए अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं. इसके अलावा टीम में कई ऑलराउंडर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो भारत और श्रीलंका की परिस्थितियों में लचीलापन प्रदान करेंगे.

वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास

वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका की टीम 16, 19 और 22 सितंबर को लाहौर में पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अधिकारियों का कहना है कि यह सीरीज टीम के लिए महत्वपूर्ण अभ्यास होगी और टूर्नामेंट से पहले रणनीति को बेहतर बनाने का मौका देगी.

वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का अभियान

साउथ अफ्रीका अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 3 अक्टूबर को गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ करेगी. इसके बाद 9 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में मेजबान भारत के खिलाफ उनका बहुप्रतीक्षित मुकाबला होगा, जो महिला क्रिकेट में भारत की बढ़ती ताकत को देखते हुए काफी चर्चा में रहेगा.

वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड

लौरा वोलवार्ड (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मैरिजन कैप, ताजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो (विकेटकीपर), तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगासे.