वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया पर हुई पैसों की बरसात, जीती इतिहास की सबसे बड़ी प्राइज मनी
भारतीय टीम ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारत पर पैसों की बरसात हुई है और उन्होंने अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि अपने नाम की है.
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने ICC विमेंस वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम विश्व चैंपियन बनी.
फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर टीम ने न सिर्फ ट्रॉफी पर कब्जा किया बल्कि क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि भी अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ टीम पर पैसों की बरसात हो गई.
ऐतिहासिक जीत और पुरानी यादें
यह तारीख भारतीय क्रिकेट के लिए खास बन गई. आठ साल पहले फाइनल में इंग्लैंड से हार का दर्द था लेकिन इस बार घरेलू मैदान पर टीम ने कोई गलती नहीं की. पूरी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक पहुंची और फिर साउथ अफ्रीका को आसानी से हरा दिया. हरमनप्रीत कौर की नेतृत्व क्षमता और खिलाड़ियों की मेहनत ने यह सपना सच कर दिखाया.
ICC की बड़ी घोषणा और रिकॉर्ड प्राइज मनी
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही ICC ने प्राइज मनी में भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया था. इसके पहले चैंपियन बने टीम इंडिया को इसका पूरा फायदा मिला. विजेता टीम को 4.48 मिलियन डॉलर मिले, जो भारतीय रुपये में लगभग 40 करोड़ रुपये होते हैं. यह महिला और पुरुष क्रिकेट दोनों के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है.
इसके अलावा हर टीम को टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए ढाई लाख डॉलर पहले से तय थे, यानी करीब 2.22 करोड़ रुपये. टीम इंडिया ने लीग स्टेज में तीन मैच जीते, जिसके लिए प्रति जीत 34,314 डॉलर मिले. इस हिसाब से अतिरिक्त करीब 92 लाख रुपये भी टीम के खाते में आए. कुल मिलाकर, टीम इंडिया की झोली में 40 करोड़ से ज्यादा की राशि गई.
रनर-अप टीम को भी मिला बड़ा इनाम
साउथ अफ्रीका फाइनल हार गई, लेकिन उसने भी रिकॉर्ड तोड़ा. रनर-अप बनने पर उसे 2.24 मिलियन डॉलर मिले, जो करीब 20 करोड़ रुपये हैं. यह भी अब तक की सबसे बड़ी रनर-अप प्राइज मनी है. भागीदारी के लिए 2.22 करोड़ रुपये अलग से. लीग स्टेज में पांच जीत के कारण प्रति मैच के हिसाब से 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा अतिरिक्त राशि. अफ्रीकी टीम की मेहनत रंग लाई.