Women's World Cup 2025: भारत के सामने होगी साउथ अफ्रीका की चुनौती, जानें कैसे मुकाबले का फ्री में उठा सकेंगे लुत्फ

Women's World Cup 2025, India Women vs South Africa Women: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के 10वें मैच में भारत और साउथ अफ्रीका की टीम एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर आप इस मुकाबले को फ्री में लाइव कैसे देख सकते हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

Women's World Cup 2025, India Women vs South Africa Women: महिला वर्ल्ड कप 2025 के 10वें मैच में इंडिया वूमेन और साउथ अफ्रीक वूमेन की टीमें आमने-सामने आने वाली हैं. टीम इंडिया ने इस विश्व कप में अब तक कुल 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों मैचों में जीत हासिल की है. भारत के इस समय 4 अंक हैं और वे अंक तालिका में दूसरे स्थान पर हैं. भारत ने अपने ओपनिंग मैच में श्रीलंका को हराया था और फिर पाकिस्तान को मात दी.

ऐसे में अब भारत के लिए साउथ अफ्रीका के रूप में कड़ी चुनौती मिलने वाली है. हरमनप्रीत एंड कंपनी के लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला है और दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस मुकाबले का आप फ्री में लुत्फ कैसे उठा सकते हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका का हेड टू हेड रिकॉर्ड

महिला वनडे इंटरनेशनल में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें कुल 33 मुकाबले खेल चुकी हैं. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है और वूमेन इन ब्लू ने 20 मैच अपने नाम किए हैं. तो वहीं अफ्रीकी टीम ने 12 मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है. ऐसे में अब देखना होगा कि वर्ल्ड कप में होने वाले इस मुकाबले में कौन-सी टीम जीत हासिल करती है.

दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत महिला: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), श्री चरणी, क्रांति गौड़, रेनुका सिंह ठाकुर, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव.

साउथ अफ्रीका महिला: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रित्स, सुने लुस, मारिजन कैप, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शंगासे, काराबो मेसो, एनेरी डर्कसन.

फ्री में कैसे देखें मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले को आप अगर टीवी पर देखना चाहते हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर इसका लाइव टेलीकास्ट फ्री में किया जाएगा. तो वहीं जियोहॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. तो वहीं कुछ रिचार्ज प्लान्स के साथ जियोहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है और आप मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं.