IND W vs PAK W: अगर रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान मुकाबला तो क्या होगा? मैच के लिए रखा गया है रिजर्व डे!
Women's World Cup 2025, IND W vs PAK W: भारत और पाकिस्तान की महिला टीम वर्ल्ड कप 2025 में एक-दूसरे से कोलंबो में भिड़ने के लिए तैयार हैं. हालांकि, मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना है और अगर बारिश की वजह से यह मुकाबला रद्द होता है, तो क्या होने वाला है.
Women's World Cup 2025, IND W vs PAK W: भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 में आज कोलंबो में मुकाबला खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का फैंस को खासकर इंतजार रहता है और यह अधिक दिलचस्प हो गया है क्योंकि एशिया कप में हैंडशेक से लेकर ट्रॉफी नहीं मिलने के विवाद सामने आए. ऐसे में इस मुकाबले का अब बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
हालांकि, भारतीय वूमेन टीम और पाकिस्तान वूमेन टीम के बीच होने वाले इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. कोलंबो में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और इस कड़ी में आज भी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर यह मुकाबला बारिश की वजह से अगर रद्द हो जाता है, तो क्या होगा?
भारत-पाकिस्तान मैच रद्द हुआ तो क्या होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबों में मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले के दौरान बारिश की पूरी संभावना है और ऐसे में मैच में खलल पड़ सकती है. वेदर रिपोर्ट की मानें तो मुकाबले के दौरान हल्की बारिश हो सकती है और ऐसे में टॉस में भी देरी हो सकती है. यह नहीं पूरे मैच के दौरान बादल छाए रहने की संभावना है.
ऐसे में अगर यह मुकाबला रद्द हो जाता है, तो भारत और पाकिस्तान में एक-एक अंक बांट दिए जाएंगे. इस मुकाबले के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है और ऐसे में आईसीसी के नियमों के मुताबिक दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिए जाएंगे.
एशिया कप विवाद के मुकाबला
यह मुकाबला और भी अहम हो जाता है क्योंकि एशिया कप में भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया था. ऐसे में बीसीसीआई के निर्देश सामने आए हैं कि वूमेन टीम भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएगी. बता दें कि इस बीच फैंस को भारत और पाकिस्तान के कई मुकाबले देखने को मिले हैं. पिछले एक महीने में यह चौथा मौका है, टीम इंडिया और पाक टीम एक-दूसरे का सामना करने वाली है.
भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड
पाकिस्तान महिला टीम का भारत के खिलाफ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड रहा है. इन दोनों टीमों के बीच कुल 11 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने सभी मुकाबले अपने नाम किए हैं. तो वहीं पाकिस्तान को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
और पढ़ें
- Women's World Cup 2025, IND vs PAK Women Live Score Update: भारत-पाकिस्तान की कोलंबो में टक्कर, कौन मारेगा मुकाबले में बाजी?
- Women's World Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ 64 रन बनाते ही इतिहास रच देंगी स्मृति मंधाना, ऐसा करने वाली बनेंगी दुनिया की पहली खिलाड़ी
- 'गंभीर का चहेता' होने की वजह से इस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में मिली जगह, पूर्व सेलेक्टर ने अगरकर को सुनाई जमकर 'खरी-खोटी'