IND W vs AUS W: सचिन से लेकर विराट-रोहित तक! भारतीय महिला टीम के फैन हुए दिग्गज क्रिकेटर, जीत के लिए दी बधाई
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया की जीत भारत के दिग्गज क्रिकेटर ने बधाई दी. इसमें रोहित शर्मा से लेकर सचिन तेंदुलकर तक शामिल रहे।
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. 30 अक्टूबर को महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल में पहुंच गई. यह जीत सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज था.
339 रनों का लक्ष्य हासिल करने पर पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई. दिग्गज क्रिकेटरों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की. सचिन तेंदुलकर से लेकर रोहित शर्मा तक, सबने टीम की तारीफ की.
मैच का रोमांचक सफर
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए. यह महिला विश्व कप के नॉकआउट मुकाबलों में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था. फीबे लिचफील्ड ने शानदार शतक जड़ा, जबकि एलिस पैरी और एश गार्डनर ने अर्धशतक लगाए. भारत की शुरुआत खराब रही. शेफाली वर्मा सिर्फ 13 रन पर आउट हो गईं और टीम मुश्किल में पड़ गई.
इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने कमाल कर दिखाया. उन्होंने नाबाद 127 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. पहले स्मृति मंधाना के साथ 46 रनों की साझेदारी की, जिससे टीम संभली. फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 167 रनों की बड़ी पार्टनरशिप बनी. हरमनप्रीत ने 89 रन बनाए.
दिग्गजों की खुशी और बधाई
इस ऐतिहासिक जीत पर क्रिकेट जगत में जश्न का माहौल है. पुरुष टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीम को बधाई दी. उन्होंने सादे शब्दों में लिखा कि टीम ने बहुत अच्छा खेला है.
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने जेमिमा और हरमनप्रीत की तारीफ की कि दोनों ने आगे से नेतृत्व किया. साथ ही गेंदबाजों श्री चारानी और दीप्ति शर्मा को भी सराहा कि उन्होंने मैच को जिंदा रखा. सचिन ने लिखा, "शानदार जीत! तिरंगा ऊंचा रखो."
विराट कोहली ने भी दी बधाई
भारतीय पुरुष टीम के कोच गौतम गंभीर ने भी उत्साह दिखाया. सोशल मीडिया पर सभी दिग्गजों की पोस्ट से साफ है कि यह जीत पूरे क्रिकेट परिवार के लिए गर्व की बात है.
विराट कोहली ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी. उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स की भी खूब तारीफ की. यहां पर तममा दिग्गज क्रिकेटर्स के रिएक्शन शामिल हैं.
फाइनल की उम्मीदें
अब टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है. यह तीसरा मौका है जब भारतीय महिलाएं विश्व कप के फाइनल में हैं. पिछले दो फाइनल में हार मिली थी, लेकिन इस बार टीम आत्मविश्वास से भरी है.
जेमिमा की बल्लेबाजी, हरमनप्रीत का नेतृत्व और पूरी टीम का जज्बा देखकर लगता है कि ट्रॉफी भारत आएगी. पूरे देश की नजरें अब फाइनल पर हैं. दिग्गजों का समर्थन टीम को और मजबूती देगा. चलो, तिरंगा लहराने का समय आ गया है!
और पढ़ें
- 'आज का दिन मेरे अर्धशतक या शतक के लिए नहीं था...', जीत के बाद रोने लगीं जेमिमा रॉड्रिग्ज
- भारत की बेटियों ने लिखा इतिहास! ऑस्ट्रेलिया को हराकर वुमेंस वर्ल्ड कप में किया अब तक का सबसे बड़ा रन चेज
- IND W vs AUS W Semi Final: वूमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया, सात बार की विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराकर रच दिया इतिहास