IND W vs AUS W: ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद पिता को गले लगाकर खूब रोईं जेमिमा रोड्रिग्स, देखें इमोशनल वीडियो
जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाया. इसके बाद वे पिता को गले लगाकर रोने लगीं.
नवी मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने 2025 महिला क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जेमिमा ने नाबाद 127 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई.
मैच खत्म होने के बाद वे अपने माता-पिता के पास पहुंचीं और उन्हें गले लगाकर फूट-फूटकर रोने लगीं. यह भावुक पल हर किसी का दिल जीत रहा है. जेमिमा के शतक की वजह से भारत तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना सका है.
मैच में जेमिमा का कमाल
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए थे. भारत को जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य मिला, जो महिला वनडे इतिहास का सबसे बड़ा सफल चेज़ था. शुरुआत में भारत ने कुछ विकेट गंवा दिए और दबाव में आ गया. लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिलकर 167 रनों की साझेदारी की.
जेमिमा ने 134 गेंदों में 14 चौके जड़ते हुए नाबाद 127 रन ठोके. उनकी इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया की 15 मैचों की विश्व कप में अजेय लय को तोड़ दिया. भारत अब तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है इससे पहले 2005 और 2017 में ऐसा हुआ था.
भावुक पल और परिवार का साथ
मैच जीतने के बाद जेमिमा मैदान पर ही अपने माता-पिता के पास दौड़ीं. पिता को गले लगाते ही उनकी आंखों से खुशी के आंसू बह निकले. यह दृश्य देखकर स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी भावुक हो गए.
पोस्ट-मैच इंटरव्यू में जेमिमा ने कहा, "सबसे पहले मैं जीसस को धन्यवाद देना चाहती हूं क्योंकि मैं अकेले यह नहीं कर सकती थी. उन्होंने मुझे आज सहारा दिया. मैं अपनी मां, पिता, कोच और हर उस शख्स को शुक्रिया कहती हूं जिसने मुझ पर भरोसा किया. पिछले चार महीने बहुत मुश्किल थे लेकिन यह सपने जैसा लग रहा है और अभी यकीन नहीं हो रहा."
यहां पर देखें जेमिमा और उनके पिता का भावुक पल-
विश्व कप में जेमिमा की यात्रा
विश्व कप की शुरुआत जेमिमा के लिए अच्छी नहीं रही. श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वे शून्य पर आउट हो गईं. इंग्लैंड के मैच में टीम ने उन्हें ड्रॉप कर छठा गेंदबाज चुना. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार वापसी की.