Christmas

IND W vs SA W: वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, खिताबी जंग में कैसी होगी प्लेइंग 11?

भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीम विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. आइए देखते हैं कि इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है.

@BCCIWomen (X)
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां टीम इंडिया का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा. दोनों ही टीमें पहली बार वर्ल्ड कप जीतने के लिए मैदान पर उतरेंगी. 

इससे पहले कोई भी टीम यह खिताब नहीं जीत पाई है. इस मैच के बाद वर्ल्ड कप विजेताओं की सूची में एक नया नाम जुड़ेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस खिताबी मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी होने वाली है?

भारत के पास इतिहास रचने का मौका

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था. ये जीतें भारतीय क्रिकेट के लिए मील का पत्थर साबित हुईं. महिलाओं की टीम भी 2017 में फाइनल तक पहुंची थी लेकिन खिताब हाथ से फिसल गया. उस हार ने भारतीय महिला क्रिकेट को नई ताकत दी. 

अब 2025 में टीम इंडिया के पास फिर से मौका है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ चेज करते हुए जीत हासिल की. जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 127 रन और हरमनप्रीत कौर की 89 रनों की पारी ने टीम को फाइनल में पहुंचाया. यह जीत पूरे देश में उत्साह की लहर लेकर आई है.

चोट का असर और टीम की रणनीति

सेमीफाइनल से पहले ओपनर प्रतिका रावल चोटिल हो गईं. उनकी जगह शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शेफाली ज्यादा कुछ नहीं कर पाईं, जिससे टॉप ऑर्डर पर सवाल उठे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली प्लेइंग 11 में बदलाव की संभावना कम है. कोचिंग स्टाफ उसी टीम पर भरोसा जताएगा.

दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी कोई बदलाव नहीं होगा. अनुभवी मारिजाने कैप ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया है. नादिन डी क्लर्क, ताजमिन ब्रिट्स, क्लो ट्रायन और कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया. वोल्वार्ड्ट ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और उनकी ओपनिंग जोड़ी ब्रिट्स के साथ भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती है.

इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, सुने लूस, एनेरी डर्कसेन, एनेके बॉश, मारिजाने कैप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.