menu-icon
India Daily

IND vs AUS: भारत के लिए 'करो या मरो जैसा' होगा तीसरा मुकाबला, कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 मैच होबार्ट में रविवार, 2 नवंबर को खेला जाना है. यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए अहम होने वाला है क्योंकि भारत सीरीज में 0-1 से पीछे है.

India vs Australia
Courtesy: @BCCI (X)

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है. अब तीसरा मैच भारत के लिए बहुत अहम हो गया है. अगर टीम इंडिया यहां हार गई, तो सीरीज गंवाने का खतरा बढ़ जाएगा. यह मुकाबला रविवार को खेला जाएगा और फैंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम शानदार वापसी करेगी. 

दरअसल, पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इसके बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा मैच अपने नाम किया था. ऐसे में अग भारत तीसरा मैच भी हार जाता है, तो वे सीरीज जीतने का मौका गंवा देंगे.

सीरीज की मौजूदा स्थिति और भारत की चुनौती

पहला मैच कैनबरा में बारिश की भेंट चढ़ गया था. उसमें भारतीय बल्लेबाज अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन मैच पूरा नहीं हो सका. दूसरे मैच में मेलबर्न में कहानी बदल गई. पावरप्ले में ही टॉप ऑर्डर के विकेट गिरने से भारत सिर्फ 125 रन ही बना पाया.

ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवरों में कुछ विकेट गंवाए लेकिन आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. अब तीसरा मैच भारत के लिए जीतना जरूरी है वरना सीरीज हाथ से फिसल सकती है.

मैच का स्थान और पिच की रिपोर्ट

तीसरा टी20 मुकाबला होबार्ट में होगा. यह पहला मौका है जब दोनों टीमें इस मैदान पर टी20 फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी. पहले भारत ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वनडे मैच खेला था, जो टीम हार गई थी. 

पिच की बात करें तो शुरुआत में गेंदबाजों को मदद मिलती है. स्विंग और मूवमेंट रहता है लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है बल्लेबाजों के लिए आसान हो जाता है. इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद रहेगा.

मैच का क्या है समय

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की बात करें तो यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 से खेला जाएगा. तो वहीं इसके लिए टॉस 1:15 पर होना तय है.

लाइव स्ट्रीमिंग और टीवी प्रसारण की जानकारी

भारत में इस मैच को लाइव देखने के लिए जियोहॉटस्टार ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल करें. पूरी कवरेज के लिए सब्सक्रिप्शन जरूरी है. टीवी पर मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव आएगा. फैंस घर बैठे सारी एक्शन का मजा ले सकते हैं.