Women World Cup 2025: वर्ल्ड कप के लिए डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का ऐलान, 7वीं ट्रॉफी जीतने के लिए बेताब कंगारू टीम
Women World Cup 2025: भारत की मेजबानी में होने वाले महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए ऑस्ट्रे्लिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस टीम की कप्तानी एलिसा हीली करने वाली हैं.
Women World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. भारत और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की नजर सातवीं बार खिताब जीतने पर है. चोट से उबर रही स्टार ऑलराउंडर सोफी मोलिनक्स की वापसी और कई युवा चेहरों को मौका मिलना इस स्क्वाड की खास बात है.
सोफी मोलिनक्स पिछले साल दिसंबर से चोट के कारण मैदान से दूर थीं और उन्हें इस स्क्वाड में शामिल किया गया है. घुटने की सर्जरी के बाद वह पूरी तरह फिट होने की राह पर हैं. फिजियो केट बीयरवर्थ ने बताया कि सोफी की रिकवरी अच्छी चल रही है और उम्मीद है कि वह वर्ल्ड कप में खेलेंगी. मोलिनक्स की एशिया में शानदार रिकॉर्ड है, जहां उन्होंने वनडे में 11 विकेट और टी20 में 20 विकेट लिए हैं.
कप्तान एलिसा हीली की फिटनेस
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली भी चोट से उबरकर तैयार हैं. पिछले सीजन में पैर की चोट के कारण वह कई मैचों से बाहर थीं, लेकिन हाल ही में ‘ए’ सीरीज में उन्होंने शानदार वापसी की. फिजियो केट ने कहा, “एलिसा पूरी तरह तैयार हैं और हम उनकी स्थिति से खुश हैं.” हीली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश करेगी.
नए चेहरों को मौका
इस स्क्वाड में 22 साल की जॉर्जिया वोल को पहली बार वर्ल्ड कप में जगह मिली है. पिछले साल भारत के खिलाफ अपने दूसरे वनडे में शतक जड़कर वोल ने सबका ध्यान खींचा था. उनके अलावा फोएबे लिचफील्ड, किम गार्थ और जॉर्जिया वेयरहम भी पहली बार 50 ओवर के वर्ल्ड कप में खेलेंगी. वेयरहम हाल ही में इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हुई थीं, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं.
चार्ली नॉट के रूप में बैकअप
अगर मोलिनक्स पूरी तरह फिट नहीं हो पाईं, तो अनकैप्ड स्पिनर चार्ली नॉट उनकी जगह ले सकती हैं. नॉट को भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है, जो वर्ल्ड कप से पहले खेले जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम
एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एशleigh गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहम.