रोहित-कोहली खेलेंगे 2027 ODI वर्ल्ड कप? बॉलिंग कोच मॉर्ने मोर्कल ने दिया जवाब
इंडियन क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच मॉर्ने मोर्कल ने माना है कि टीम के दो बड़े स्टार्स विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 ODI वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं, अगर वे मेंटली और फिजिकली फिट रहें. ये दोनों खिलाड़ी पहले ही टेस्ट और T20I से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन अब रविवार से शुरू हो रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल का मानना है कि अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी फिटनेस और मानसिक मजबूती बनाए रखते हैं, तो वे 2027 ODI वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं. दोनों खिलाड़ी टेस्ट और टी20I क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं, लेकिन रविवार से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की ओर से खेलेंगे.
मोर्कल ने की विराट-रोहित की तारीफ
मोर्कल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि टीम के पास विराट और रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का होना बड़ा फायदा है. उन्होंने कहा कि वे बेहद क्वालिटी प्लेयर हैं. जब तक वे मेहनत करने और अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए तैयार हैं, वे आगे भी खेल सकते हैं. अनुभव एक ऐसी चीज है जो कहीं और से नहीं मिलती. उन्होंने बड़ी ट्रॉफियां जीती हैं और जानते हैं कि बड़े टूर्नामेंट कैसे खेले जाते हैं. मोर्कल के अनुसार, 2027 वर्ल्ड कप अभी दूर है, लेकिन अगर दोनों खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार महसूस करते हैं, तो उनके खेलने के पूरे चांस हैं.
'विराट-रोहित के खिलाफ बॉलिंग करते हुए नींद उड़ जाती थी'
मोर्कल ने अपने खेल करियर को याद करते हुए कहा कि इन दोनों बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करना बेहद चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने कहा कि मैंने उनके खिलाफ कई मैच खेले हैं. उनके सामने गेंदबाजी करते हुए मेरी रातों की नींद उड़ जाती थी. एक बॉलर के लिए उनकी तैयारी का लेवल बहुत ऊंचा होता है. उन्होंने माना कि टीम इंडिया के लिए इन दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी हमेशा ताकत देती है.
साउथ अफ्रीका का मोमेंटम भारत के लिए चुनौती
मोर्कल ने चेतावनी दी कि साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज जीतकर आ रहा है और काफी आत्मविश्वास में है. उन्होंने कहा कि रंगीन कपड़े और सफेद गेंद खेलने से अलग ऊर्जा मिलती है. लेकिन इस समय साउथ अफ्रीका के पास मोमेंटम है और कॉन्फिडेंट प्रोटिया टीम बेहद खतरनाक होती है. उन्होंने कहा कि भारत को आने वाले एक-दो हफ्तों में अच्छी शुरुआत करने की जरूरत है ताकि पिछले निराशाजनक दिनों को पीछे छोड़ा जा सके.
'ODI सीरीज सिर्फ T20 वर्ल्ड कप की तैयारी नहीं'
मोर्कल ने इस विचार को खारिज किया कि यह ODI सीरीज सिर्फ 2026 T20 वर्ल्ड कप की तैयारी का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि हर बार जब आप इंडिया की जर्सी पहनते हैं, आप देश और करोड़ों फैन्स को रिप्रेजेंट करते हैं. हमारा फोकस ड्रेसिंग रूम में दो खराब हफ्तों के बाद मोमेंटम वापसी पर है. उन्होंने यह भी कहा कि रोहित और विराट का टीम में लौटना सभी के लिए उत्साहजनक है. वही केएल राहुल और ऋषभ पंत के एक साथ प्लेइंग XI में शामिल होने के सवाल पर मोर्कल ने कहा कि वे चयन संबंधी फैसलों पर टिप्पणी नहीं करते.
और पढ़ें
- सुनील ग्रोवर के जोक पर लोटपोट हुए विराट, होस्ट बोला- 'पसलियां संभालो दो दिन में मैच है'
- 'बैंक बैलेंस ज्यादा लग रहा है...', चहल ने एक्स वाइफ धनश्री का LIVE में दुनिया के सामने उड़ाया मजाक! देखें रोस्ट करने वाला वीडियो
- IND vs SA: विराट कोहली तोड़ सकते हैं 'क्रिकेट के भगवान' के 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतिहास रचकर बन जाएंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज