AQI

बाबर-रिजवान पर निकाली भड़ास, वेस्टइंडीज के खिलाफ 202 रनों से पाकिस्तान की हार से शोएब अख्तर का 'खौला खून'

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 202 रनों से हार का सामना पड़ा था. ऐसे में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपना गुस्सा निकाला है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में करारी हार ने पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को गुस्से से लाल कर दिया है. 34 साल बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज हारने वाली पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी की अख्तर ने जमकर आलोचना की. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे बड़े खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन ने प्रशंसकों के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ियों को भी निराश किया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के निर्णायक वनडे मैच में पाकिस्तान को 295 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई. शीर्ष चार बल्लेबाजों में से तीन बिना खाता खोले आउट हो गए और पूरी टीम महज 92 रनों पर ढेर हो गई. यह 202 रनों की करारी हार थी. वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने 6/18 के शानदार आंकड़े दर्ज किए, जो पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इतिहास में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की नाकामी

पाकिस्तान की बल्लेबाजी लाइनअप में बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान जैसे सितारे शामिल हैं, लेकिन दोनों ही इस महत्वपूर्ण मैच में रन बनाने में नाकाम रहे. बाबर, जिन्हें कभी पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य माना जाता था, पिछले तीन साल से किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बना पाए हैं. रिजवान ने भी कुछ मौकों पर रन बनाए, लेकिन बड़े मैचों में उनकी बल्लेबाजी निराशाजनक रही. 

शोएब अख्तर का गुस्सा

शोएब अख्तर ने 'गेम ऑन है' शो में अपनी भड़ास निकालते हुए कहा, "पहले हमारी टीम में जोश और आक्रामकता थी. हम कभी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहते थे, सब योगदान देते थे. अब पिछले 10-15 सालों में खिलाड़ी सिर्फ अपनी औसत के लिए खेल रहे हैं. देश के लिए जीत का इरादा होना चाहिए. थोड़ा सा सीम मूवमेंट होता है और हमारी बल्लेबाजी लाइनअप बिखर जाती है. रावलपिंडी की पिच तो हर जगह ले जाकर नहीं खेल सकते." 

भविष्य के लिए चुनौती

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट को आधुनिक बनाने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "हमें अपनी सोच, इरादे और माहौल को बदलना होगा. आधुनिक क्रिकेट के हिसाब से खेलना इतना मुश्किल नहीं है." यह हार पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक सबक है कि उन्हें अपनी रणनीति और खेलने के तरीके में बदलाव लाने की जरूरत है.