West Indies Vs Nepal: नेपाल ने T20I सीरीज में वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप, रच डाला नया इतिहास

West Indies Vs Nepal: 29 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 मुकाबले में नेपाल ने वेस्टइंडीज को 90 रन से हरा दिया. इस जीत ने सभी को चौंका दिया. 

X (Twitter)
Shilpa Srivastava

West Indies Vs Nepal: 29 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 मुकाबले में नेपाल ने वेस्टइंडीज को 90 रन से हरा दिया. इस जीत ने सभी को चौंका दिया. यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक कही जा रही है. यह किसी भी एसोसिएट देश की फुल मेंबर टीम के खिलाफ सबसे बड़ी जीत है. खास बात यह है कि यह जीत रनों के बड़े अंतर की है. 

इस जीत के साथ ही नेपाल ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. ये पहली बार है जब नेपाल ने किसी फुल मेंबर देश को टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में हराया है.

बल्लेबाजी रही दमदार: 

नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 173 रन बनाए. वहीं, आसिफ शेख ने 47 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए. उनकी पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इसके अलावा संदीप जोरा ने 39 गेंदों पर 63 रन की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के लगाए. वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर्स और अकील हुसैन ने 2-2 विकेट लिए, जबकि जेडियाह ब्लेड्स को 1 विकेट मिला.

गेंदबाजी भी रही शानदार: 

वेस्टइंडीज की टीम महज 83 रन पर ही सिमट गई. बता दें कि जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 15 गेंदों में 21 रन बनाए. वेस्टइंडीज की टीम 8 खिलाड़ी दहाई तक भी नहीं पहुंच पाए, जो उनके खराब प्रदर्शन को दिखाता है. नेपाल के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. मोहम्मद आदिल आलम ने 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं, कुशल भुर्तेल ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा ललित राजबंशी, करन केसी और दिप्रेंद्र सिंह ऐरी ने 1-1 विकेट लिए.

अब सीरीज का तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला 30 सितंबर को शारजाह में ही खेला जाएगा. नेपाल की नजर अब 3-0 की क्लीन स्वीप पर होगी.