नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आ गई शतकों की बाढ़, बह गए चेन्नई के गेंदबाज: साईं-शुभमन की सेंचुरी ने तोड़ डाले ये बड़े रिकॉर्ड

CSK VS GT: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज साईं सुदर्शन और शुभमन गिल के शतक ने महफिल लूट ली. दोनों ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा.

India Daily Live
LIVETV

Shubman Gill and Sai Sudarshan : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को शतकों की बाढ़ गई. गुजरात के दो धुरंधर ओपनरों ने जमकर गदर काटा है. कप्तान शुभमन गिल और  उनके साथी साई सुदर्शन ने शतक जड़कर कई सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं.  दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी कर 2022 के लखनऊ के केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के पहले विकेट के लिए की गई 210 रनों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

गुजरात ने चेन्नई को 232 रनों का पहाड़ जैसे लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए चेन्नई की ओर से भी किसी को बड़ी पारी खेलनी होगी. 


साईं सुदर्शन ने 51 गेंदो पर 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली. वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर 104 रनों की पारी खेली. गिल ने अपनी पारी में 6 छक्के और 9 चौके भी लगाए.

आईपीएल के एक सीजन में लगे सबसे ज्यादा शतक

आईपीएल के इस सीजन में अब तक कुल 13 शतक लग चुके हैं. इससे पहले 2023 में 12, 2022 में 8 और 2016 में 6 शतक लगे थे. यानी इस बार आईपीएल में शतकों की जमकर बारिश  हुई है.

टी 20 में सबसे ज्यादा शतक किसने जड़े

टी20 में भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 9, रोहित शर्मा 8, ऋतुराज गायकवाड़ 6, केएल राहुल 6, सूर्य कुमार यादव 6 और शुभमन गिल ने 6 शतक जड़े हैं.

गुजरात के लिए सबसे ज्यादा शतक

  • गुजरात के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं. वो अब तक जीटी के लिए 4 शतक लगा चुके हैं.
  • वहीं, साईं सुदर्शन ने 1 शतक लगाया है. जो इसी मैच में उन्होंने लगाया है.

एक ही इनिंग में 2 शतक

  • आज गुजरात की ओर से एक इनिंग में दो शतक लगे.
  • 2016 में आरसीबी की ओर से लगे थे. 
  • 2019 में हैदराबाद की ओर से लगे थे.

आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप

  • 2016 में एबी डीविलियर्स और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी हुई थी.
  • 2015 में इन्हीं दोनों बल्लेबाजों कोहली और डिविलियर्स ने दूसरे विकेट के लिए 215 रनों की साझेदारी की थी.
  • 2022 में डिकॉक और राहुल ने पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की थी.  आज इसी की बराबरी शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने की है. दोनों ने पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़े.

चेन्नई के खिलाफ सबसे बड़े टारगेट

  • 231 रन बनाकर गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ दूसरा सबसे सर्वाधिक बड़ा स्कोर बनाया है.
  • पंजाब ने 2014 में चेन्नई के खिलाफ 231 रन बनाए थे.
  • वहीं. 2014 में पंजाब ने चेन्नई के सामने 226 रन बनाए थे.
  • 2010 में राजस्थान ने चेन्नई के खिलाफ 223 रन बनाए थे.