मोहसिन नकवी ने अब कहां छिपा रखी है एशिया कप की ट्रॉफी, जानें टीम इंडिया को इसे कब लौटाएगा पाकिस्तान?

Where is Asia Cup Trophy: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर नौवीं बार ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. हालांकि, टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं मिली और ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस समय यह ट्रॉफी और भारतीय प्लेयर्स के मेडल कहां पर रखे हुए हैं.

X
Praveen Kumar Mishra

Where is Asia Cup Trophy: 28 सितंबर 2025 की रात दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया. पाकिस्तान को फाइनल में करारी शिकस्त देकर भारत ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित की.  

हालांकि, इस जीत के बाद जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया. एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया और इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर गायब हो गए. अब हर क्रिकेट प्रेमी के मन में सवाल है कि आखिर ट्रॉफी और भारतीय खिलाड़ियों के मेडल कहां हैं? 

41 साल बाद फाइनल में भारत-पाक भिड़ंत

एशिया कप 2025 का टी20 फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच 41 साल बाद हुआ. यह टूर्नामेंट भारत के लिए यादगार रहा, क्योंकि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को तीन बार हराया. पहले ग्रुप स्टेज में, फिर सुपर-4 राउंड में और आखिरकार फाइनल में जीत की हैट्रिक लगाई. भारतीय खिलाड़ियों ने मैदान पर अपना दम दिखाया लेकिन ट्रॉफी समारोह में जो हुआ उसने जीत के जश्न को फीका कर दिया.

ट्रॉफी समारोह में क्या हुआ?

फाइनल जीतने के बाद जब ट्रॉफी देने का समय आया, तो भारतीय टीम ने साफ कर दिया कि वे मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे. नकवी ने भी जिद पकड़ ली कि ट्रॉफी वही देंगे. इस जिद के चलते समारोह में देरी हुई. कुछ व्यक्तिगत पुरस्कार और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रनर-अप मेडल दिए गए लेकिन जब ट्रॉफी देने की बारी आई तो वह मंच से गायब थी. आयोजकों ने कहा कि समारोह खत्म हो चुका है. इसके बाद टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी और मेडल के ही जीत का जश्न मनाया.

बीसीसीआई ने लगाई नकवी को फटकार

इस घटना के बाद दुबई में बीसीसीआई के प्रतिनिधियों ने मोहसिन नकवी के साथ बैठक की. बीसीसीआई ने नकवी की इस हरकत पर कड़े सवाल उठाए. पहले खबर आई कि नकवी ने माफी मांगी लेकिन बाद में उन्होंने इसका खंडन कर दिया. नकवी ने कहा कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद दुबई आकर ट्रॉफी और मेडल ले जाएं. इस बयान से बीसीसीआई और भड़क गई और बैठक बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई.

ट्रॉफी और मेडल का ठिकाना

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस समय एशिया कप की ट्रॉफी और भारतीय खिलाड़ियों के मेडल दुबई में आईसीसी क्रिकेट एकैडमी में रखे हैं. मोहसिन नकवी का कहना है कि ट्रॉफी यहीं रहेगी और अगर भारतीय टीम को यह चाहिए तो उन्हें खुद आकर इसे लेना होगा. हैरानी की बात यह है कि मोहसिन नकवी की इस हरकत को पाकिस्तान में कुछ लोग सराह रहे हैं. खबरों के अनुसार उन्हें शहीद जुल्फिकर अली भुट्टो एक्सीलेंस गोल्ड मेडल से सम्मानित करने की योजना है.