IND vs WI : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की जीत तय! शमार जोसेफ के बाद ये धांसू गेंदबाज भी बाहर

वेस्टइंडीज की बात करें तो वो मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में वह पहले ही तीन मैच हार चुका है. अपने दो मुख्य गेंदबाजों के बिना भारत में खेलना उसके लिए काफी मुश्किल होगा.

@windiescricket X account
Hemraj Singh Chauhan

Alzarri Joseph ruled out of the test series against India: वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले एक और तगड़ा झटका लगा है. उसके तेज गंदबाज अल्जारी जोसेफ भी चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं. इससे पहले उसके तेज गेंदबाज शमार जोसेफ भी चोट की वजह से भारत के दौरे से बाहर हो चुके हैं. भारत-वेस्टइंडीज की दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू हो रही है.

अल्जारी की बात करें तो वो पीठ के निचले हिस्से में लगी चोट की वजह से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे. उनकी परेशानी होने की शिकायत के बाद जब स्कैन किया गया तो उसमें पता चला कि उनकी पीठ के निचले हिस्से की चोट और बिगड़ गई है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच के शुरू होने से तीन पहले कैरेबिनयन टीम को बड़ा झटका लगा है.

जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में किया था शानदार प्रदर्शन

जोसेफ वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेंट में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में भी अच्छा प्रदर्शन किया था. वो टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं. वो 40 टेस्ट मैचों में 124 विकेट ले चुके हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि जेसन होल्डर ने भारत दौरे पर अल्जारी जोसेफ का रिप्लेसमेंट बनने से मना कर दिया है. उसकी वजह उन्होंने पहले से प्लान की चिकित्सा प्रक्रिया बताई है.

 

किसे किया गया टीम में शामिल?

जेदिया ब्लेड्स को जोसेफ की जगह टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. वह इस समय शारजाह में नेपाल के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं. यहां से वो सीधे भारत आकर टीम में शामिल होंगे. वेस्टइंडीज की बात करें तो वो मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में पहले ही तीन मैच हार चुके हैं. अपने दो मुख्य गेंदबाजों के बिना खेलना उसके लिए काफी मुश्किल होगा.

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम: रोस्टन चेज़ (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, टैगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, जेडिया ब्लेड्स, जोहान लेने, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खैरी पियरे, जेडन सील्स.