काली पट्टी बांधे, घुटनों पर बैठें...रवीना टंडन ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दिया प्रोटेस्ट का आइडिया

रवीना टंडन ने कहा कि तो ठीक है, मैच शुरू होगा ही मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम काली पट्टी बांधकर खेलेगी और जीत हासिल करने से पहले घुटने टेकेगी. मैच से पहले इसपर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी राय रखी है.

Social Media
Gyanendra Sharma

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज भारत-पाकिस्तान महामुकाबला होना है. इस मैच का विपक्ष विरोध कर रहा है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. मुंबई में शिवसेना सड़कों पर विरोध कर रही है. इस बीच बॉलीवुड एक्टर रवीना टंडन ने भारतीय टीम को सलाह दी है. 

रवीना टंडन ने कहा कि तो ठीक है, मैच शुरू होगा ही मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम काली पट्टी बांधकर खेलेगी और जीत हासिल करने से पहले घुटने टेकेगी. मैच से पहले इसपर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा, एक भारतीय के रूप में मुझे ऐसा लगता है कि ये हमारा व्यक्तिगत फैसला है, जो हमें लेना है, चाहे हम इसे देखना चाहें या न देखना चाहें, चाहे हम जाना चाहें या न जाना चाहें. ये एक फैसला है, जो भारत को लेना है. पर आप क्रिकेटर्स को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं, क्योंकि वो खिलाड़ी हैं. उनसे देश का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद की जाती है.

हरीश रावत ने जताया विरोध 

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, लोग आक्रोशित हैं. पूरा भारत आक्रोशित है. हम प्रधानमंत्री से सहमत हैं कि खून और पानी, खून और खेल, खून और कूटनीति, खून और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते. पाकिस्तान हमारी धरती पर रोज खून की होली खेलना चाहता है. जब तक पाकिस्तान आतंकवाद नहीं रोकता, हम पाकिस्तान से किसी भी तरह के रिश्ते नहीं रख सकते. एक कड़ा संदेश देने की जरूरत है.

भारतीय टीम पर दवाब

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, खिलाड़ियों ने खुद को शांत करने और स्थिति को बेहतर तरीके से संभालने के लिए सलाह लेने के लिए मुख्य कोच गौतम गंभीर और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों से भी बात की. हालाँकि टीम के कुछ खिलाड़ी पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ खेल चुके हैं, लेकिन क्रिकेट स्टेडियम के बाहर हुई बातचीत ने उनके लिए भी इसे एक असाधारण स्थिति बना दिया है.

ड्रेसिंग रूम में तनाव तब साफ दिखाई दिया जब प्रबंधन ने शनिवार को मैच की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहायक कोच रयान टेन डोशेट को भेजने का फैसला किया. मैच की गंभीरता और मौके को देखते हुए मुख्य कोच गंभीर या कप्तान सूर्यकुमार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होना चाहिए था.