2025 में दिखा 2007 वाला नजारा, मुकाबला हुआ टाई तो बॉल-ऑउट में हुआ मैच का फैसला, देखें वीडियो
South Africa Champions vs Westindies Champions: वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग ऑफ लेजेंड्स में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकबाले का फैसला बॉल-ऑउट के जरिए किया गया.
South Africa Champions vs Westindies Champions: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए किसी रोमांचक फिल्म से कम नहीं था. बारिश के कारण यह मैच 11 ओवर का कर दिया गया, और जब दोनों टीमें लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकीं, तो विजेता का फैसला बॉल-ऑउट के जरिए हुआ. आखिरकार, साउथ अफ्रीका ने इस अनोखे अंदाज में जीत हासिल की.
बता दें कि यह मुकाबला बारिश की वजह से छोटा कर दिया गया, जिसमें दोनों टीमों को 11-11 ओवर खेलने थे. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 79/5 का स्कोर खड़ा किया. लेंडल सिमंस ने 28 रनों की सर्वाधिक पारी खेली. साउथ अफ्रीका की ओर से गेंदबाजी में एरॉन फांगिसो ने दो विकेट लिए. जवाब में, साउथ अफ्रीका को डीएलएस मेथड के तहत 81 रनों का लक्ष्य मिला.
साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत
अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में वे 8/2 पर सिमट गए. इसके बाद हाशिम अमला और सैरल एर्वी ने तीसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की. हालांकि, अमला के आठवें ओवर में शेल्डन कॉट्रेल के हाथों आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई. आखिरी गेंद पर उन्हें जीत के लिए दो रन चाहिए थे, लेकिन वे केवल एक रन बना सके और स्कोर 80 पर रुक गया.
बॉल-ऑउट का अनोखा फैसला
जब दोनों टीमें लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकीं, तो मुकाबले का फैसला बॉल-ऑउट के जरिए हुआ. बॉल-ऑउट नियम फुटबॉल के पेनल्टी शूटआउट की तरह है, जिसमें प्रत्येक टीम के गेंदबाज बारी-बारी से गेंद फेंकते हैं और स्टंप्स को हिट करने की कोशिश करते हैं. जो टीम ज्यादा बार स्टंप्स को हिट करती है, वह विजेता बनती है.
साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी की. उनके गेंदबाज एरॉन फांगिसो, क्रिस मॉरिस और हार्डस विल्जोएन स्टंप्स को हिट करने में नाकाम रहे. लेकिन जेजे स्मट्स और वेन पार्नेल ने सटीक निशाना लगाकर स्टंप्स उड़ाए. इस तरह, वेस्टइंडीज को जीत के लिए तीन स्टंप्स हिट करने का लक्ष्य मिला.वेस्टइंडीज की ओर से फिदेल एडवर्ड्स, शेल्डन कॉट्रेल, एश्ले नर्स और ड्वेन ब्रावो ने गेंद फेंकी, लेकिन कोई भी स्टंप्स को हिट नहीं कर सका. नतीजतन, साउथ अफ्रीका ने इस रोमांचक बॉल-ऑउट में जीत हासिल की.
और पढ़ें
- ENG vs IND: 'ऐसा पहले कभी नहीं हुआ...', जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर आग बबूला हुए हरभजन सिंह
- ENG vs IND: चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में हुआ अचानक बदलाव, अर्शदीप सिंह की जगह लेने को तैयार 27 साल का गेंदबाज
- WCL 2025: रैना से लेकर हरभजन तक! खिलाड़ियों के मुकाबले से नाम वापस लेने की वजह से रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान का मुकाबला