WCL 2025: रैना से लेकर हरभजन तक! खिलाड़ियों के मुकाबले से नाम वापस लेने की वजह से रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
India vs Pakistan: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2025 टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाना था. ये मैच आज ही यानी 20 जुलाई को खेला जाना था लेकिन खिलाड़ियों ने इस मैच का विरोध किया और अपना नाम वापस लेना शुरु कर दिया. ऐसे में अब मुकाबले को रद्द कर दिया गया है.
India vs Pakistan: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बहुप्रतीक्षित मुकाबला रद्द कर दिया गया है. इस फैसले के पीछे कई भारतीय क्रिकेटरों द्वारा मैच से नाम वापस लेना और हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद जनता का गुस्सा प्रमुख कारण रहे.
WCL की दूसरी सीजन की शुरुआत 18 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस और इंग्लैंड चैंपियंस के बीच मुकाबले के साथ हुई थी. लेकिन, सभी की नजरें 20 जुलाई को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर टिकी थीं. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जनता ने भारत-पाकिस्तान मैच के आयोजन पर सवाल उठाए. इसी बीच, भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ियों जैसे हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और यूसुफ पठान ने इस मैच में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया.
आयोजकों का माफी मांगना
WCL आयोजकों ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस फैसले की जानकारी दी और जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी. आयोजकों ने कहा, “हमारा उद्देश्य हमेशा क्रिकेट के जरिए फैंस के लिए खुशी के पल लाना रहा है. हाल ही में पाकिस्तान हॉकी टीम के भारत दौरे और अन्य खेलों में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों को देखते हुए हमने इस मैच का आयोजन किया था. लेकिन, इस प्रक्रिया में हमने अनजाने में कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई और हमारे भारतीय क्रिकेट दिग्गजों को असहज किया, जिन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है.”
आयोजकों ने आगे कहा, “हम उन ब्रांड्स को भी प्रभावित नहीं करना चाहते थे, जो सिर्फ क्रिकेट के प्रेम के कारण हमारे साथ जुड़े थे. इसलिए, हमने भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने का फैसला लिया है. हम दिल से माफी मांगते हैं और उम्मीद करते हैं कि लोग हमारी भावनाओं को समझेंगे.”
शाहिद अफरीदी का विवादित बयान
इस पूरे मामले में पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का एक बयान भी चर्चा में रहा. उन्होंने कहा था, “आतंकियों ने एक घंटे तक पहलगाम में लोगों को मारा, लेकिन 8 लाख भारतीय सैनिकों में से एक भी नहीं आया. जब वे आए, तो उन्होंने पाकिस्तान पर दोष मढ़ दिया. भारत खुद आतंकवाद को बढ़ावा देता है, अपने लोगों को मारता है और फिर पाकिस्तान को दोषी ठहराता है.”
और पढ़ें
- ENG vs IND: चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया में हुआ अचानक बदलाव, अर्शदीप सिंह की जगह लेने को तैयार 27 साल का गेंदबाज
- क्या टेस्ट मैच में 'टी ब्रेक' के दौरान सच में चाय पीते हैं खिलाड़ी? इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने बताई सच्चाई
- अजहर महमूद को कोच बनाए रखने पर मजबूर PCB! करोड़ों के मुआवजे की वजह से फंस रहा मामला