menu-icon
India Daily

Virat Kohli Test Retirement: तुम याद आओगे चिकू...गौतम गंभीर से लेकर एबी डिविलियर्स तक, क्रिकेट जगत ने विराट को दी शुभकामनाएं

विराट कोहली के रिटायरमेंट के फैसले पर कई लोग हैरानी जता रहे हैं. 20 जून 2011 को किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत और 30 शतकों के साथ 9230 रन बनाए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Virat Kohli Test Retirement
Courtesy: Social Media

विराट कोहली टेस्ट रिटायरमेंट के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया की बाढ़ आई हुई है.  कोहली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैसले की जानकारी देते हुए लिखा, "टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो गए हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा।

विराट कोहली के रिटायरमेंट के फैसले पर कई लोग हैरानी जता रहे हैं. 20 जून 2011 को किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 46.85 की औसत और 30 शतकों के साथ 9230 रन बनाए. 

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली के लिए ट्विट किया और लिखा कि हम तुम्हें याद करेंगे विराट.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विराट को बधाई दी. 

2011 विश्व कप में विराट के साथी, सुरेश रैना ने लिखा टेस्ट क्रिकेट में आपके जुनून और नेतृत्व ने लाखों लोगों को प्रेरित किया है, भाई! 

एबी डिविलियर्स ने लिखा,  शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई विराट.  आपके दृढ़ संकल्प और कौशल ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। सच्चे लीजेंड