कोहली ने ठुकराई विजय हजारे ट्रॉफी! रोहित तैयार... दुविधा में BCCI, क्या बदलेगा टीम इंडिया का प्लान?
विराट कोहली के विजय हजारे ट्रॉफी खेलने से इनकार करने की खबर ने बीसीसीआई को उलझन में डाल दिया है, जबकि रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के लिए अपनी उपलब्धता दे दी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने का स्पष्ट निर्देश दिया था.
इसी बीच विराट कोहली को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है. वहीं, रोहित शर्मा पूरी तरह तैयार हैं. इससे बोर्ड के भीतर असमंजस की स्थिति बन गई है, क्योंकि वह किसी एक खिलाड़ी को विशेष छूट देने के मूड में नहीं है.
बीसीसीआई के निर्देश और खिलाड़ी की जिम्मेदारी
हार के बाद बीसीसीआई चाहता था कि कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी इंटरनेशनल ब्रेक में घरेलू टूर्नामेंट खेलें। इसका उद्देश्य खिलाड़ियों की फिटनेस और मैच-रिद्म बनाए रखना है. इसी कारण बोर्ड ने उम्मीद जताई थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी घरेलू टीमों के लिए खेलेंगे. रोहित ने बोर्ड को सकारात्मक जवाब दिया, लेकिन कोहली का इनकार मामला जटिल बना रहा है.
कोहली के इंकार से उठे नए सवाल
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने खेलने से मना कर दिया है. बताया जा रहा है कि उनका कहना है कि वनडे खेलने के लिए अलग से तैयारी की जरूरत नहीं होती. कोहली इस साल ज्यादातर समय लंदन में फैमिली के साथ रहे हैं और केवल चुनिंदा सीरीज के लिए भारत आते हैं. ऐसे में बोर्ड यह सोच रहा है कि यदि रोहित खेलने को तैयार हैं, तो कोहली क्यों नहीं?
एक खिलाड़ी के लिए अलग नियम नहीं
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने साफ कहा कि मुद्दा केवल एक टूर्नामेंट का नहीं है, बल्कि खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता का है. उनका कहना था कि यदि एक खिलाड़ी खेलने को तैयार है और दूसरा मना कर देता है, तो बाकी खिलाड़ियों को कैसे समझाया जाएगा? बोर्ड फिलहाल किसी भी खिलाड़ी के लिए अलग नियम बनाने के पक्ष में नहीं है.
वनडे भविष्य पर बढ़ती चर्चाएं
रोहित और कोहली दोनों के वनडे भविष्य को लेकर भी चर्चा तेज है, क्योंकि 2027 वर्ल्ड कप ज्यादा दूर नहीं है. हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इन दोनों दिग्गजों पर जल्दबाजी में कोई सवाल खड़ा करना ठीक नहीं है. उनका कहना है कि कोहली और रोहित अभी भी टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दे सकते हैं, बशर्ते वे अपनी उपलब्धता स्पष्ट रखें और बोर्ड के निर्देशों का पालन करें.
कोहली का निर्णय और टीम पर असर
कोहली का घरेलू क्रिकेट में उतरने से इनकार टीम मैनेजमेंट को भी सोचने पर मजबूर कर रहा है. जबकि रोहित सक्रिय रूप से मैच रिद्म बनाए रखने के प्रयास में हैं, कोहली का दृष्टिकोण बोर्ड के दीर्घकालिक प्लान से मेल नहीं खाता. आने वाले वक्त में यह फैसला उनके चयन और भूमिका पर असर डाल सकता है.
और पढ़ें
- 'भारत के प्रति आभार', सनथ जयसूर्या ने मुसीबत में श्रीलंका की सहायता करने के लिए की PM मोदी तारीफ
- IND vs SA: दूसरे वनडे से पहले सिलेक्टर से बातचीत करते कोहली हुए स्पॉट, वीडियो में देखें 'गंभीर' बातचीत
- IND vs SA: दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग-11 में कितने चेंज, पिच और मौसम का कैसा रहेगा मिजाज, एक क्लिक में सब जानें