15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में लौटते ही कोहली ने लगाया 'विराट' शतक, चेज मास्टर की बैटिंग में दिखी इंटरनेशनल क्रिकेट वाली आग
भारत के रनमशीन विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र के खिलाफ 83 गेंदों में शतक जड़ा. रोहित शर्मा के बाद बाद अब कोहली के बल्ले से शतक आया है. दिल्ली को जीत के लिए 79 रनों की आवश्यकता है.
बेंगलुरु: भारत के रनमशीन विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र के खिलाफ 83 गेंदों में शतक जड़ा. रोहित शर्मा के बाद बाद अब कोहली के बल्ले से शतक आया है. दिल्ली को जीत के लिए अब महज 8 रनों की आवश्यकता है. कोहली ने 101 गेंदों में 131 रन बनाकर नाबाद हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और 14 चौके निकले हैं. इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने लिस्ट ए में अपना 58वां शतक पूरा कर लिया.
ऐसी रही विराट कोहली की पारी
आज दिल्ली और आंध्र के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेला गया. आंध्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए. बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के स्टेडियम में विराट कोहली इस टारगेट का पीछा करने उतरे. जिसमें उन्होंने आंध्र के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की.
उन्होंने प्रियांश आर्य के साथ मिलकर 71 गेदों में 113 रनों की शानदार साझेदारी की. बता दें कोहली इससे पहले आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी में साल 2009-10 में खेलते हुए नजर आए थे. कोहली लगभग 15 सालों के बाद दिल्ली की ओर से खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे.
और पढ़ें
- 10 साल बाद रोहित शर्मा की घरेलू क्रिकेट में धांसू वापसी, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले दिखाया विकराल रूप, 175 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
- ईशान किशन ने 33 गेंदों में सेंचुरी जड़कर टी 20 वर्ल्ड कप टीम में एंट्री का मनाया जश्न, विजय हजारे में खेली तूफानी पारी
- Vijay hazare trophy: विराट कोहली ने लिस्ट ए में रचा इतिहास, अब सिर्फ 'क्रिकेट के भगवान' हैं आगे