रोहित-विराट ने रांची में रचा इतिहास, तोड़ डाला तेंदुलकर-द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रांची में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

X
Praveen Kumar Mishra

रांची: भारतीय क्रिकेट के दो बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. 30 नवंबर 2025 को रांची के JSCA स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में जैसे ही ये दोनों मैदान पर उतरे एक पुराना और बड़ा रिकॉर्ड टूट गया.

बता दें कि रोहित और विराट लंबे समय बाद घरेलू सरजमीं पर मुकाबला खेल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार कोई मैच भारत में इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. ऐसे में इस मैच में रोहित और विराट ने इतिहास रच दिया है.

सचिन-द्रविड़ का 24 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साथ मिलकर अपना 392वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. इसी के साथ वे भारतीय क्रिकेट में एक जोड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम था. सचिन और द्रविड़ ने साथ में 391 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे. अब रोहित-विराट ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है.

भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली जोड़ियां

  • रोहित शर्मा और विराट कोहली- 392 मैच (अब तक)
  • सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़- 391 मैच
  • राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली- 369 मैच
  • सचिन तेंदुलकर और अनिल कुंबले- 367 मैच
  • सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली- 341 मैच

रोहित और विराट की जोड़ी पिछले कई सालों से भारतीय टीम की रीढ़ रही है. दोनों ने साथ में कई यादगार पारियां खेली हैं और अब यह रिकॉर्ड उनके लंबे और शानदार साथ का सबूत है.

मैच का हाल

इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं क्योंकि नियमित कप्तान शुभमन गिल और उप-कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हैं. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा भी इस मैच में नहीं खेल रहे. उनकी जगह एडन मार्क्रम टीम की कमान संभाल रहे हैं.

भारत की पहले वनडे के लिए प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.