विराट कोहली वनडे क्रिकेट से भी लेने वाले हैं संन्यास! नई तस्वीर ने मचाई सनसनी

Virat Kohli: विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. हालांकि, उन्होंने वनडे क्रिकेट को लेकर अब तक कोई भी पुष्टि नहीं की है. ऐसे में अब उनके संन्यास को लेकर चर्चा बढ़ गई है.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Virat Kohli: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में लंदन में उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनकी सफेद होती दाढ़ी ने फैंस का ध्यान खींच लिया है. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और फैंस के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि क्या विराट अब वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने की तैयारी में हैं. 

शुक्रवार को विराट कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वे लंदन में एक शख्स के साथ नजर आए. इस तस्वीर में विराट की दाढ़ी में सफेद बाल साफ दिख रहे हैं, जिसने फैंस को हैरान कर दिया. 36 साल की उम्र में विराट का यह लुक उन्हें लगभग पहचानने में मुश्किल बना रहा है. फैंस का कहना है कि इतनी कम उम्र में इतने सफ़ेद बाल देखकर वे चिंतित हैं. कुछ लोग इसे उम्र का असर मान रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि यह भारतीय क्रिकेट की जिम्मेदारियों का नतीजा हो सकता है.

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद नया सवाल

पिछले महीने, 10 जुलाई को विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उस दौरान उन्होंने मजाक में कहा था, “मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी रंगी थी. ऐसे में अगर आपको हर 4 दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तो यह समझ लेना चाहिए कि आपका समय आ गया है.”

हालांकि यह बात उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कही थी लेकिन अब उनकी नई तस्वीर ने इस बयान को और गंभीर बना दिया है. फैंस अब कयास लगा रहे हैं कि क्या विराट वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कहने वाले हैं.

दाढ़ी का सफ़ेद होना कोई नई बात नहीं

यह पहली बार नहीं है जब विराट की सफ़ेद दाढ़ी चर्चा में आई हो. जुलाई 2023 में उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनकी दाढ़ी में सफ़ेद बालों ने सबका ध्यान खींचा था.

अनुष्का ने 2022 में विराट के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद एक पोस्ट में लिखा था, “मुझे याद है जब धोनी, तुम और मैं बात कर रहे थे, और धोनी ने मजाक में कहा था कि तुम्हारी दाढ़ी जल्दी सफ़ेद हो जाएगी. उस दिन हम सब हंसे थे, लेकिन आज मैं तुम्हारी दाढ़ी से ज्यादा तुम्हारे व्यक्तित्व में बदलाव देख रही हूँ.”