सुनील ग्रोवर के जोक पर लोटपोट हुए विराट, होस्ट बोला- 'पसलियां संभालो दो दिन में मैच है'

मुंबई के एक कार्यक्रम में सुनील ग्रोवर की कॉमेडी से विराट कोहली जोर से हंस पड़े. दो दिन बाद मैच होने की वजह से होस्ट ने मजाक में उनकी पसलियों का ख्याल रखने की नसीहत दी. रांची पहुंचकर कोहली ने धोनी से मुलाकात भी की.

social media
Kuldeep Sharma

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारियों के बीच विराट कोहली की एक हल्की-फुल्की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर छाई हुई है. 

मुंबई में आयोजित एक इवेंट के दौरान कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपनी मजेदार कॉमेडी से कोहली को इतना हंसाया कि वह खुद को संभाल नहीं सके. इसी बीच होस्ट गौरव कपूर ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि दो दिन में मैच है, इसलिए ज्यादा न हंसें. रांची पहुंचते ही कोहली ने एमएस धोनी से मुलाकात कर फैन्स को एक और सरप्राइज दे दिया.

विराट कोहली की मुस्कान से गूंजा इवेंट हॉल

मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में विराट कोहली मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. स्टेज पर सुनील ग्रोवर ने कपिल देव की नकल उतारते हुए ऐसे-ऐसे किस्से सुनाए कि कोहली पेट पकड़कर हंसने लगे. उनका यह बेफिक्र अंदाज देख दर्शक भी हंसी रोक न सके.

सुनील ग्रोवर के मजाक पर कोहली की हंसी नहीं रुकी

ग्रोवर ने एक के बाद एक तंज और मिमिक्री पेश की. जैसे ही कोहली हंसी से लोटपोट हुए, ग्रोवर ने मजाक में पूछा, 'सब ठीक है न?' इस पर माहौल और खुशनुमा हो गया. कोहली की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

गौरव कपूर की चुटकी बनी चर्चा का विषय

कार्यक्रम के होस्ट गौरव कपूर ने संकेत देते हुए कहा, 'भाई, दो दिन में मैच खेलना है, पसलियां मत तुड़वा लेना. उनकी यह टिप्पणी सुनकर कोहली और ग्रोवर दोनों की हंसी और तेज हो गई. दर्शकों ने भी इसे खूब सराहा.

यहां देखें वीडियो

रांची पहुंचकर धोनी से की मुलाकात

कार्यक्रम के बाद कोहली सीधे रांची पहुंचे, जहां उन्होंने एमएस धोनी के घर जाकर मुलाकात की. खबर है कि ऋषभ पंत भी इस डिनर में शामिल थे. मुलाकात के बाद धोनी खुद कोहली को अपनी कार में घुमाने भी निकले. सोशल मीडिया पर यह ‘रियूनियन ऑफ द ईयर’ के नाम से ट्रेंड कर रहा है.

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले टीम का मनोबल बढ़ा

भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने जा रहा है. रांची में 30 नवंबर को पहला मुकाबला होगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमश रायपुर और विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम अब नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरना चाहती है.