'विराट कोहली सुपर फिट, 50 साल तक खेलेंगे...', ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने की भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर ने कोहली की तारीफ की है. सिडनी वनडे से पहले डेविड वॉर्नर को विराट कोहली से बात करते हुए देखा गया.

X- @mufaddal_vohra
Gyanendra Sharma

नई दिल्ली:  विराट कोहली को लेकर आए दिन ये चर्चा होते रहती है कि वे जल्द ही वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं.  हालांकि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मैच में उनके बल्ले से रन आया. सिडनी में विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मैच जिताने वाली साझेदारी की. 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर ने कोहली की तारीफ की है.  सिडनी वनडे से पहले डेविड वॉर्नर को विराट कोहली से बात करते हुए देखा गया. बातचीत के दौरान, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भारत के स्टार की फिटनेस की तारीफ की. विराट और वॉर्नर काफी लंबे समय के बाद एक-दूसरे से मिले थे.

वॉर्नर ने कहा कि कोहली लंबे समय तक खेल सकते हैं

 विराट की फिटनेस पर वॉर्नर ने कहा कि कोहली लंबे समय तक खेल सकते हैं. विराट अभी भी विकेटों के बीच तेज दौड़ते हैं और फील्डिंग करते समय बहुत जोशीले होते हैं.  कोहली लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान में उतरे थे. 36 साल के विराट फिट दिख रहे थे . एक्सपर्ट का मानना है कि कोहली 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. 

50 साल की उम्र तक खेल सकते हैं विराट-वॉर्नर

वॉर्नर को लगता है कि कोहली अपनी फिटनेस को देखते हुए इससे आगे भी अच्छा खेल पाएंगे. वॉर्नर ने हाल ही में कायोस्पोर्ट्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो में कहा, "मैंने विराट कोहली को काफी समय से नहीं देखा था, इसलिए मैंने उन्हें गले लगाया, हाथ मिलाया और गले लगाया और बस पूछा कि वो और उनका परिवार कैसा चल रहा है. हमने क्रिकेट के बारे में थोड़ी बात की, फिर मैंने उनसे कहा कि वो सुपर फिट दिख रहे हैं और 50 साल की उम्र तक खेल सकते हैं.

विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. कोहली अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे. ये सीरीज 30 नवंबर से शुरू होने वाला है.