Year Ender 2025

जिस गेंदबाज ने किया आउट, विराट कोहली ने उसे दिया गिफ्ट, वीडियो शेयर का बोला-कभी कल्पना भी नहीं की थी...

मैच खत्म होने के बाद कोहली को उन्हें आउट करने वाले स्पिनर से बातचीत करते देखा गया. पूर्व भारतीय कप्तान ने जयसवाल के लिए मैच बॉल पर ऑटोग्राफ भी दिए.

Photo-Social Media
Gyanendra Sharma

नई दिल्ली: विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में धामाकेदार वापसी की. विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के खेलते हुए विराट टच में दिखे. पहले मैच में शतक और फिर दूसरे मैच में 77 रन की पारी खेली. गुजरात के खिलाफ एक शतक लगभग फिक्स लग रहा था. जिस तरह से उनका बल्ला चल रहा था लग रहा था कि वह हर बॉल को स्टैंड्स में मारना चाहते हैं. 

हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान एक शानदर टर्न होती गेंद पर आउट हो गए. विशाल जायसवाल की गेंद पर विराट चकमा खा गए और स्टंप आउट हो गए. लेफ्ट ऑर्म स्पिनर की गेंद पड़कर कोहली के बल्ले को छकाती हुई निकली. कोहली क्रीज से बाहर आ गए थे और विकेटकीपर ने उनकी बेल्स उड़ा दी. गुजरात ने दिल्ली से मैच छीनने की पूरी कोशिश की; हालांकि, आखिरी क्षणों में विकेट गिरने से वे मैच नहीं जीत सके और दिल्ली बच गई.

स्पिनर से बातचीत करते दिखे विराट कोहली

मैच खत्म होने के बाद कोहली को उन्हें आउट करने वाले स्पिनर से बातचीत करते देखा गया. पूर्व भारतीय कप्तान ने जयसवाल के लिए मैच बॉल पर ऑटोग्राफ भी दिए. इतना ही नहीं, उन्होंने 27 वर्षीय जयसवाल के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई. जयसवाल ने इंस्टाग्राम पर कोहली के साथ तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "टीवी पर उन्हें खेलते देखने से लेकर उनके साथ मैदान साझा करने तक. ऐसे पलों के लिए आभारी हूं.

वीडियो भी शेयर किया

इतना ही नहीं, उन्होंने जयसवाल द्वारा कोहली को आउट करने का एक वीडियो भी शेयर किया. विकेट लेने के बाद स्पिनर जयसवाल की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि उन्हें एहसास हो रहा था कि उन्होंने कितना बड़ा विकेट हासिल किया है. वहीं दूसरी ओर, जब बेल्स हटाई गईं, तो कोहली पिच की ओर देखते नजर आए, क्योंकि गेंद उनके बल्ले के पास से तेजी से घूमती हुई निकल गई थी.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा उन्हें विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बनाते देखने से लेकर उनके साथ एक ही मैदान पर खेलने और उनका विकेट लेने तक, यह एक ऐसा पल है जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि यह हकीकत में बदल जाएगा. विराट भाई का विकेट लेना एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा. इस अवसर, इस सफर और इस खूबसूरत खेल ने मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. 

कोहली ने दो वीएचटी मैच खेले

कोहली विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैच दिल्ली के लिए खेले थे, जो आंध्र प्रदेश और गुजरात के खिलाफ थे, जिनमें उन्होंने 131 और 77 रन बनाए थे. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज शुक्रवार शाम को बेंगलुरु हवाई अड्डे से रवाना हो गया और संभावना है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी के अगले कुछ मैच नहीं खेलेगा. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले, जो 11 जनवरी से शुरू हो रही है वह शायद एक और मैच खेल सकते हैं. दूसरी ओर रोहित शर्मा ने भी सिक्किम और उत्तराखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती दो मैच खेले, जिनमें उन्होंने  155 और 0 रन बनाए. हिटमैन रोहित शर्मा मुंबई लौट चुके हैं और अगले कुछ मैचों में उनके खेलने की संभावना कम है.