Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली कीर्तन कर रहे हैं. इस वीडियो में कोहली हारमोनियम बजाते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में कुछ अन्य लोग पाठ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में यह दावा पूरी तरह से फर्जी साबित हुआ. हमारी जांच में पता चला कि वीडियो एआई द्वारा जनरेट किया गया है और इसे सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर जा रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूजर ने 17 जनवरी 2025 को एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'अनुष्का शर्मा से शादी करने के बाद भाई अपना असली खेल भूल यही सब करने लगा है ..भजन कीर्तन करने में लगा दिया”
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क ने वायरल दावे का सच जानने के लिए संबंधित कीवर्ड से गूगल ओपन सर्च किया लेकिन हमें ऐसी कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस बात कोई जिक्र किया गया हो. दावे की सच्चाई के लिए डेस्क ने सबसे पहले वायरल वीडियो को ध्यान से देखा. वीडियो को देखने पर हमें विराट के हाथों की उंगलिया असमान्य नजर आई.
जांच को बढ़ाते हुए हमने एआई डिटेक्टर टूल Sightengine की मदद से वायरल वीडियो को स्कैन किया. जांच में सामने आया कि इस तस्वीर को संभवतः एआई टूल्स के जरिये तैयार किया गया है. Sightengine पर मिले रिजल्ट के अनुसार, वायरल तस्वीर 99 प्रतिशत AI निर्मित है.
वहीं, वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए हमने एक अन्य एआई डिटेक्टर टूल True Media की सहायता ली, True Media के अनुसार भी ये तस्वीर संभवतः AI निर्मित है.हमारी जांच में पता चला कि विराट कोहली के वीडियो को एआई द्वारा जनरेट किया गया है और इसे सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर जा रहा है.