पेरिस ओलंपिक से भारत की स्टार रेसलर विनेश फोगाट बाहर हो गई हैं. 50 kg वेट कैटेगरी में खेल रही विनेश आज सुबह 100 ग्राम ओवर वेट पाई गईं. इसके बाद उन्हें ओलिंपिक महिला कुश्ती से अयोग्य घोषित कर दिया गया. अयोग्य घोषित किए जाने के बाद विनेश की तबीयत बिगड़ गई है. विनेश को शरीर में हुई पानी की कमी के चलते क्लिनिक ले जाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, विनेश फोगाट बेहोश हो गई हैं, इसके बाद उनको पेरिस के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. विनेश के क्लिनिक में भर्ती होने की खबर के बाद पीटी ऊषा और भारतीय अधिकारियों का दल उनसे मिलने वहां पहुंच रहा है.
माना जा रहा है कि ऐसा वजन कम करने की विनेश की कोशिशों के चलते हुआ है. दरअसल, इस तरह की खबरें थीं कि विनेश अपने वजन को कम करने के लिए रात में सो नहीं रहीं थी. और, उन्होंने पानी पीना भी कम कर दिया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि विनेश और उनके कोच को मंगलवार रात ही उनके ज्यादा वजन के बारे में पता चल गया था. इसके बाद विनेश पूरी रात नहीं सोईं और वजन कम करने के लिए जॉगिंग, स्किपिंग और साइकिलिंग जैसी एक्सरसाइज करती रहीं.
रिपोर्ट्स की माने तो वजन कम करने के लिए विनेश फोगाट ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए थे. फिर भी उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा रह गया. विनेश अभी ओलंपिक गांव के पॉलीक्लिनिक में हैं. वह ठीक और स्थिर हैं. अब आराम कर रही हैं. डिहाइड्रेशन के कारण वह पहले भी बेहोश हो चुकी हैं.
गोल्ड की दावेदार थी विनेश फोगाट
विनेश फोगाट ने मंगलवार को तीन लगतार बाउट जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी, इस बार उनका गोल्ड पक्का लग रहा था. 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी. प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड चैंपियन युई सुसाकी (जापान) को 3-2 से हराया. इसके बाद वे क्वार्टर फाइनल में पहुंची थीं. क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की रेसलर ओकसाना लिवाच को हराया. विनेश इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची थीं. सेमीफाइनल में क्यूबा की गुजमान लोपेजी को हराकर फाइनल में पहुंची थीं.