menu-icon
India Daily

Vijay Hazare Trophy: रो-को और ईशान के ट्रिपल धमाके का सबको इंतजार, क्या होगी रनों की बारिश?

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शतक लगाकर जोरदार वापसी की. रोहित ने 155 रन बनाकर मुंबई को 237 के लक्ष्य में जीत दिलाई.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Vijay Hazare Trophy: रो-को और ईशान के ट्रिपल धमाके का सबको इंतजार, क्या होगी रनों की बारिश?
Courtesy: @ImTanujSingh

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने इस सप्ताह विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार वापसी की. दोनों ने शतक जड़ते हुए घरेलू 50 ओवर के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. टूर्नामेंट के पहले दिन रनों की बरसात हुई और दोनों ही मुख्य आकर्षण रहे. मुंबई की ओर से रोहित ने 155 रन बनाकर सिक्किम के खिलाफ 237 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. वहीं दूसरी ओर, कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें लक्ष्य का पीछा करने का उस्ताद क्यों कहा जाता है.

दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली, जो नवंबर 2025 में 37 वर्ष के हो गए, ने 101 गेंदों में 131 रन बनाए और दिल्ली ने 299 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट शेष रहते और 74 गेंदें शेष रहते जीत हासिल की.

वैभव सूर्यवंशी का भी शानदार प्रदर्शन

रोहित और विराट के अलावा वैभव सूर्यवंशी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 84 गेंदों में 16 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 190 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विश्व रिकॉर्ड 574/6 का स्कोर खड़ा किया. टीम को मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई, क्योंकि उन्होंने विपक्षी टीम को मात्र 177 रनों पर ऑल आउट कर दिया और 397 रनों से जीत हासिल की.

आज जोरदार मुकाबला

पहले दौर के मैच समाप्त हो चुके हैं, ऐसे में सबकी निगाहें एक बार फिर रोहित और विराट पर होंगी, और पूरी दुनिया उनके प्रदर्शन को देखने के लिए उत्सुक है. रोहित की मुंबई आज शुक्रवार को उत्तराखंड से भिड़ेगी, जबकि विराट की दिल्ली का मुकाबला गुजरात से होगा.

विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे दौर का शेड्यूल 

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का कार्यक्रम - दूसरा दौर (एलीट)

ग्रुप-A

  • मध्य प्रदेश बनाम तमिलनाडु - सुबह 9:00 बजे IST - गुजरात कॉलेज ग्राउंड, अहमदाबाद
  • झारखंड बनाम राजस्थान - सुबह 9:00 बजे IST - नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • पुडुचेरी बनाम त्रिपुरा - सुबह 9:00 बजे (भारतीय समयानुसार) - एडीएसए रेलवे ग्राउंड, अहमदाबाद
  • कर्नाटक बनाम केरल - सुबह 9:00 बजे IST - नरेंद्र मोदी स्टेडियम बी, अहमदाबाद

ग्रुप-B

  • चंडीगढ़ बनाम उत्तर प्रदेश - सुबह 9:00 बजे IST - सनोसरा ग्राउंड ए, राजकोट
  • असम बनाम जम्मू एवं कश्मीर - सुबह 9:00 बजे IST - निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
  • बड़ौदा बनाम बंगाल - सुबह 9:00 बजे (भारतीय समयानुसार) - निरंजन शाह स्टेडियम, ग्राउंड सी, राजकोट
  • हैदराबाद बनाम विदर्भ - सुबह 9:00 बजे भारतीय समयानुसार - सनोसारा ग्राउंड बी, राजकोट

ग्रुप-C

  • गोवा बनाम हिमाचल प्रदेश - सुबह 9:00 बजे IST - जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड, जयपुर
  • मुंबई बनाम उत्तराखंड - सुबह 9:00 बजे IST - सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
  • छत्तीसगढ़ बनाम पंजाब - सुबह 9:00 बजे IST - अनंतम ग्राउंड, जयपुर
  • महाराष्ट्र बनाम सिक्किम - सुबह 9:00 बजे IST - केएल सैनी ग्राउंड, जयपुर

ग्रुप-D

  • हरियाणा बनाम सौराष्ट्र - सुबह 9:00 बजे (भारतीय समयानुसार) - केएससीए ग्राउंड 2, अलूर
  • आंध्र प्रदेश बनाम रेलवे - सुबह 9:00 बजे (भारतीय समयानुसार) - केएससीए मैदान, अलूर
  • ओडिशा बनाम सर्विसेज - सुबह 9:00 बजे IST - केएससीए ग्राउंड 3, अलूर
  • दिल्ली बनाम गुजरात - सुबह 9:00 बजे (भारतीय समयानुसार) - सीओई ग्राउंड 1, बेंगलुरु

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का कार्यक्रम - दूसरा दौर 

  • बिहार बनाम मणिपुर - सुबह 9:00 बजे भारतीय समयानुसार - जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रांची
  • अरुणाचल प्रदेश बनाम मिजोरम - सुबह 9:00 बजे भारतीय समयानुसार - जेएससीए ओवल ग्राउंड, रांची
  • मेघालय बनाम नागालैंड - सुबह 9:00 बजे भारतीय समयानुसार - उषा मार्टिन ग्राउंड, रांची