menu-icon
India Daily

Video: सैम कोनस्टास की पसली में मारा बुलेट थ्रो, फिर गेंदबाजों की उड़ा दी धज्जियां

सैम कोंस्टास ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ चल रहे मैच में बेहद सधी हुई पारी खेली. एक तरफ से विकेट गिर रहे थे, लेकिन वे रन बनाते रहे. अपनी पारी की शुरुआत में सैम कोंस्टास को भी एक बुरा झटका लगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Sam Konstas
Courtesy: Social Media

सिडनी थंडर के बल्लेबाज सैम कोंस्टास बिग बैश लीग (बीबीएल) 2024-25 में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ़ मैच में अपनी टीम के लिए अकेले योद्धा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच सिडनी के सिडनी शोडाउन स्टेडियम में खेला गया. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान  धूम मचाने वाले सैम कोंस्टास ने बल्ले से अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखी है और अपनी टीम सिडनी थंडर के लिए चल रही बिग बैश लीग में बल्ले से अपनी क्षमता साबित कर रहे हैं.

सैम कोंस्टास ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ चल रहे मैच में बेहद सधी हुई पारी खेली. एक तरफ से विकेट गिर रहे थे, लेकिन वे रन बनाते रहे. अपनी पारी की शुरुआत में सैम कोंस्टास को भी एक बुरा झटका लगा. 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर सैम बिलिंग्स महली बियर्डमैन के खिलाफ़ ट्रैक पर आगे बढ़े. उन्होंने गेंद को मिड-ऑफ की तरफ मारा. 

एश्टन टर्नर का बुलेट थ्रो

नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े कोनस्टास ने एक रन लेने के लिए कुछ कदम आगे बढ़ाए. हालांकि, मिड-ऑफ पर खड़े एश्टन टर्नर ने बुलेट थ्रो किया. वह स्टंप से चूक गए, लेकिन गेंद सिडनी थंडर के बल्लेबाज की पसलियों में जा लगी. सैम कोंस्टास ने मौजूदा मैच में सिडनी थंडर के लिए शानदार अर्धशतक लगाया. दूसरे छोर पर विकेट गिरने के बावजूद, बल्लेबाज शानदार लय में दिखे और सुनिश्चित किया कि उनकी टीम 100 रन से अधिक का स्कोर बनाए, जो एक समय असंभव लग रहा था.

कोंस्टास ने खेली शानदार पारी

सैम कोंस्टास ने 42 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. उन्होंने लगभग 127 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के भी लगाए. उनके और क्रिस ग्रीन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया, जो टीम के खराब प्रदर्शन के बारे में बहुत कुछ बताता है.