फाइनल मैच के बाद पाकिस्तानी दर्शकों की घिनौनी करतूत, वीडियो में देखें वैभव सूर्यवंशी को कैसे किया हूट
मैच खत्म होने के बाद एक और घटना ने सबका ध्यान खींचा. जब खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे, उसी दौरान वैभव सूर्यवंशी की पाकिस्तानी दर्शकों ने हूटिंग की.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी का अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय बल्लेबाज दबाव में बिखर गए.
वैभव का निराशाजनक प्रदर्शन
इस अहम मुकाबले में सभी की नजरें वैभव सूर्यवंशी पर टिकी हुई थीं, क्योंकि वह पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में चल रहे थे. उनसे एक बड़ी और जिम्मेदार पारी की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि, वह अपनी लय को लंबे समय तक कायम नहीं रख पाए. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज अली रजा ने वैभव को अपने जाल में फंसालकर पवेलियन भेज दिया. वैभव ने 10 गेंदों में 26 रन बनाए. वैभव के आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया और टीम लगातार विकेट गंवाती चली गई.
फाइनल में भारत की हार
भारतीय टीम पर दबाव इतना ज्यादा था कि कोई भी बल्लेबाज टिककर खेलने में सफल नहीं हो सका. नतीजा यह रहा कि पूरी टीम सिर्फ 26.2 ओवर में 156 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत को 191 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी.
पाकिस्तान दर्शकों ने लांघी सीमा
मैच खत्म होने के बाद एक और घटना ने सबका ध्यान खींचा. जब खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे, उसी दौरान वैभव सूर्यवंशी की पाकिस्तानी दर्शकों ने हूटिंग की. यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो को देखकर भारतीय फैंस काफी नाराज नजर आए, क्योंकि वैभव अभी बहुत कम उम्र के खिलाड़ी हैं और इस तरह का व्यवहार कई लोगों को गलत लगा.
वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन
अगर पूरे टूर्नामेंट की बात करें, तो वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. उन्होंने पहले ही मैच में यूएई के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाकर सभी को चौंका दिया था. उस मैच में उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में शतक पूरा किया और कुल 95 गेंदों पर 171 रन बनाए. इस विस्फोटक पारी में उनके बल्ले से नौ चौके और 14 छक्के निकले थे. इसके अलावा मलेशिया के खिलाफ भी उन्होंने केवल 25 गेंदों में अर्धशतक जड़कर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का परिचय दिया.
टूर्नामेंट में वैभव का तूफानी शतक
हालांकि, सेमीफाइनल और फाइनल जैसे बड़े मुकाबलों में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, जिसका असर टीम के नतीजों पर साफ दिखाई दिया. पूरे टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी ने पांच पारियों में कुल 261 रन बनाए. उनका औसत 52.20 रहा और स्ट्राइक रेट 182.51 का था. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया.
और पढ़ें
- विराट कोहली के फैंस के लगा झटका, सुरक्षा कारणों से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में क्रिकेट मैच को नहीं मिली अनुमति
- 'विपक्ष जैसा आचरण न करें...', मंत्री प्रतिमा बागरी को सीएम मोहन ने लगाई फटकार; वायरल वीडियो बना वजह
- क्या पेट्रोल, डीजल और CNG की भी होती है एक्सपायरी? कहीं आपके वाहन को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा पुराना ईंधन?