Women World Cup 2025

UPW vs RCB LIVE Streaming: स्मृति का काम तमाम करेंगी दीप्ति, जानें कहा देखें लाइव स्ट्रीमिंग और कैसा रहेगा इकाना का मौसम

UPW vs RCB LIVE Streaming WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग में आज आरसीबी और यूपी के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला जाएगा.

Imran Khan claims
Social Media

UPW vs RCB LIVE Streaming WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग का आज 18वां मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच यूपी वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. वैसे तो डब्ल्यूपीएल के टॉप 3 से यूपी लगभग-लगभग बाहर हो चुकी है लेकिन वह आज के मैच में बाजी पलटकर आरसीबी का भी काम तमाम कर सकती है. यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा की प्लेइंग 11 स्मृति मंधाना की टीम को टॉप 3 में से बाहर कर सकती हैं. आज आरसीबी के लिए करो या मरो वाला मैच है. 

डिफेंडिंग चैंपियंन आरसीबी लगातार चार मैच हार चुकी है. उसके 6 मैच में 4 अंक है और वह प्वाइंट टेबल पर चौथे नंबर पर है. अगर उसे टॉप 3 में जगह बनानी है तो अपने बचे हुए आखिरी दो मुकाबले जीतने ही होंगे. एक मैच आज यूपी के खिलाफ तो दसरा 11 मार्च को मुंबई के खिलाफ खेला जाएगा. 

कब और कहां होगा RCB Vs UPW का मुकाबला?

यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच विमेंस  प्रीमियर लीग 2025 का मैच शनिवार, 8 मार्च को उत्तर प्रदेश के इकाना स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा. 

RCB Vs UPW की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

आज आरसीबी और UPW के बीच होने वाला इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोस्टार पर देख सकते हैं. वहीं, इसका टेलीकॉस्ट स्टॉर स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. 

कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम?

शनिवार शाम को लखनऊ में मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. Humidity  43% रहने का अनुमान है, जबकि अपेक्षित तापमान 23 डिग्री सेल्सियस है.

कैसा है दोनों टीमों का स्क्वॉड

RCB: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, ऋचा घोष, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, किम गर्थ, कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेरेहम, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, एकता बिष्ट, सब्बिनेनी मेघना, प्रेमा रावत, नुजहत परवीन, जाग्रवी पवार, हीथर ग्राहम, चार्लोट डीन, जोशीथा वीजे.

UPW: दीप्ति शर्मा (कप्तान), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ताहलिया मैकग्राथ, वृंदा दिनेश, उमा छेत्री, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, चिनेले हेनरी, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, अलाना किंग, पूनम खेमनार, अरुशी गोयल, गौहर सुल्ताना.

India Daily