U19 World Cup 2024, IND vs NEP: नेपाल को हराते ही सेमीफाइनल में एंट्री मारेगी Team India, यहां देखें लाइव मैच
U19 World Cup 2024: ICC अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 के अपने अंतिम ग्रुप 1 सुपर सिक्स मुकाबले में नेपाल अंडर-19 टीम से भिड़ेगी.
U19 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप में इस वक्त सुपर सिक्स के मुकाबले खेले जा रहे हैं. आज भारत और नेपाल के बीच मुकाबला होना है, जो ब्लोमफोंटेन में दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. सुपर सिक्स में टीम इंडिया का यह आखिरी मुकाबला है. अगर आज नेपाल को भारतीय टीम हराती है तो वह सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी.
यहां देख पाएंगे लाइव?
भारत अंडर-19 और नेपाल अंडर-19 वर्ल्ड के बीच यह मुकाबला ब्लोमफोंटेन के मैंगौंग ओवल में होना है, जिसे आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी मैच की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं.
अंडर 19 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का सफर
इस विश्वकप में टीम इंडिया चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार है. उसने अभी तक अपने सभी 6 मैच जीते हैं. सुपर 6 के ग्रुप 1 में भारतीय टीम नंबर 1 पर काबिज है, जबकि नेपाल को सुपर सिक्स में एक भी जीत नहीं मिली है.
- पहला मैच-बांग्लादेश को 84 रनों से हराया
- दूसरा मैच- आयरलैंड को 201 रनों से हराया
- तीसरा मैच- यूनाइटेड स्टेट को 201 रनों से हराया
- सुपर सिक्स पहला मैच- न्यूजीलैंड को 214 रनों से हराया
- सुपर सिक्स दूसरा मैच- नेपाल से आज हो रहा है.
U19 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत U19: उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरवेल्ली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी
नेपाल U19: देव खनाल (कप्तान), अर्जुन कुमल, आकाश त्रिपाठी, दीपक प्रसाद डुमरे, दुर्गेश गुप्ता, गुलशन कुमार झा, दीपेश प्रसाद कंदेल, बिशाल बिक्रम केसी, सुभाष भंडारी, दीपक बोहरा, दीपक बोहरा, उत्तम रंगू थापा मैकर, बिपिन रावल , तिलक राज भंडारी, आकाश चंद