AUS vs WI ODI: ऑस्ट्रेलिया ने इन 2 खिलाड़ियों का कराया वनडे डेब्यू, गेंद से बरपाते हैं कहर
Bhoopendra Rai
2024/02/02 09:45:58 IST
वनडे सीरीज
2 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज हुआ है. पहला मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है.
Credit: Twitter दोनों टीम के कप्तान
ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे हैं, जबकि वेस्ट इंडीज की कमान शाई होप के हाथों में है.
Credit: Twitter2 खिलाड़ियों का डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही वनडे में 2 खिलाड़ियों का डेब्यू कराया है. यह दोनों ही तेज गेंदबाज हैं.
Credit: TwitterBBL 2024
हाल में ऑस्ट्रेलिया में BBL 2024 का समापन हुआ, जिसमें इन दोनों ही खिलाड़ियों के कमाल किया था.
Credit: Twitterइन खिलाड़ियों के बारे में जानिए
घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन के चलते जिन दो खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिला है, आगे जानिए उनके बारे में.
Credit: Twitter जेवियर बार्टलेट (Xavier Bartlett) कौन हैं
जेवियर बार्टलेट की उम्र 25 साल है और वह तेज गेंदबाज हैं. बिग बैश लीग 2024 में उन्होंने सबसे ज्यादा 11 मैचों में 20 शिकार किए. उनकी इकॉनमी 7.63 रही.
Credit: Twitterफर्स्ट क्लास करियर
बिग बैश लीग 2024 के लीड विकेट टेकर इस गेंदबाज ने फर्स्ट क्लास के 18 मैचों में 62 जबकि लिस्ट ए के 20 मैचों में 23 शिकार किए हैं.
Credit: Twitterलांस मॉरिस (Lance Morris) कौन हैं
लांस मॉरिस भी एक तेज गेंदबाज हैं. बिग बैश लीग 2024 में उन्होंने 9 मैचों में 11 शिकार किए. इस गेंदबाज में ऑस्ट्रेलिया फ्यूचर देख रही है. क्योंकि लांस के पास बढ़िया लाइन लेंथ है.
Credit: Twitterफर्स्ट क्लास करियर
लांस मॉरिस फर्स्ट क्लास के 22 मैचों में 74 शिकार कर चुके हैं. लिस्ट ए के 7 मैचों में उनके नाम 11 शिकार हैं. 27 टी20 में वह 15 शिकार कर चुके हैं.
Credit: Twitterवेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन)
जस्टिन ग्रीव्स, एलिक अथानाज़े, कीसी कार्टी, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), केवम हॉज, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, मैथ्यू फोर्डे, हेडन वॉल्श, गुडाकेश मोटी, ओशेन थॉमस
Credit: Twitterऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन)
ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), कैमरून ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, लांस मॉरिस, एडम ज़म्पा
Credit: Twitter