IND vs ENG: विस्फोटक अंदाज, विराट को मानता है आदर्श, 30 साल की उम्र में किया डेब्यू
Bhoopendra Rai
2024/02/02 10:31:23 IST
दूसरा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया पहले बैटिंग कर रही है.
Credit: Twitterरजत का डेब्यू
इस मुकाबले में रजत पाटीदार ने टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने बचपन में ही भारत के लिए टेस्ट खेलने का सपना देखा था, जो अब जाकर साकार हुआ है.
Credit: Twitterमध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मे
रजत पाटीदार मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. वह एमपी के इंदौर से आते हैं. घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन के बाद उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली है.
Credit: Twitterविराट को आदर्श मानते हैं
रजत को विराट कोहली की जगह टेस्ट टीम में शामिल किया गया था. वे विराट को अपना आदर्श मानते हैं. वो उन्हें फॉलो करते हैं.
Credit: TwitterIPL में RCB का हिस्सा
रजत पाटीदर IPL में RCB टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने 2021 में कोहली की कप्तानी में डेब्यू किया था. IPL 2022 के एलिमिनेटर में LSG के खिलाफ सेंचुरी ठोकी थी और चर्चा में आए थे.
Credit: TwitterIPL 2023 मिस किया था
रजत आईपीएल 2023 नहीं खेल सके, क्योंकि वह चोटिल थे. चोट के बाद उनकी सर्जरी हुई, जिसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट और इंडिया ए के लिए रनों की बारिश की.
Credit: Twitterइंग्लैंड लायंस के खिलाफ बढ़िया खेला
घरेलू क्रिकेट में बड़िया प्रदर्शन के बाद रजत ने हाल में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ आखिरी तीन पारियों में 4, 151 और 111 का स्कोर किया, जिसके बाद उन्हें नेशनल टीम में चुना गया.
Credit: Twitterघरेलू क्रिकेट
रजत ने 55 फर्स्ट क्लास मैचों में करीब 46 की औसत से 4000 रन बनाए हैं. जब 2021-22 में एमपी की टीम रणजी चैंपियन बनी थी तो वो टॉप स्कोरर थे, उन्हें 9 पारियों में 82 की औसत से 658 रन बनाए थे.
Credit: Twitterरजत की ताकत
रजत दाएं हाथ के बैटर हैं. वह विकेटकीप भी करते हैं. उनके पास तेजी से रन बनाने की क्षमता है. वह बढ़िया स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं. लंबी पारी खेलने की जबरदस्त क्षमता है.
Credit: Twitter