पाकिस्तान की कुटाई करने के लिए तैयार वैभव सूर्यवंशी! जानें कब और कहां देखें भारत-पाक की रोमांचक भिड़ंत
अंडर-19 एशिया कप 2025 दुबई में खेला जा रहा है और भारत-पाकिस्तान की टीम एक-दूसरे का सामना करने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को कब-कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.
नई दिल्ली: क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बड़ा मौका आ गया है, जब अंडर-19 स्तर पर भारत और पाकिस्तान की टीमें फिर से आमने-सामने होंगी. एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2025 में यह हाई वोल्टेज मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाएगा.
दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की है, जिससे यह टक्कर और भी रोमांचक हो गई है. खास तौर पर भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की नजरें सब पर टिकी हैं, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पाकिस्तान को चुनौती देने को तैयार हैं.
मैच की मुख्य जानकारी
यह महत्वपूर्ण मैच दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में होगा. भारतीय समय के अनुसार टॉस सुबह 10 बजे होगा और खेल की शुरुआत 10:30 बजे से होगी. दोनों देशों के बीच अंडर-19 स्तर पर हमेशा कड़ी प्रतिस्पर्धा रहती है, और इस बार भी दर्शकों को भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा.
वैभव सूर्यवंशी पर टिकी नजरें
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस टूर्नामेंट में कमाल का फॉर्म दिखा रहे हैं. अपने पहले मैच में यूएई के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 95 गेंदों में 171 रन बनाए, जिसमें 14 छक्के और कई चौके शामिल थे.
यह पारी युवा वनडे में रिकॉर्ड छक्कों की थी. अगर वैभव इस मैच में भी ऐसे ही खेलते हैं, तो पाकिस्तानी गेंदबाजों की शामत आ सकती है. टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.
दोनों टीमों का पहले मैच में प्रदर्शन
भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की. यूएई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 433 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर यूएई को 199 रनों पर रोककर 234 रनों से मैच जीता. वैभव की पारी के अलावा अन्य बल्लेबाजों ने भी अच्छा योगदान दिया.
दूसरी तरफ पाकिस्तान ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. मलेशिया के खिलाफ उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 345 रन बनाए, जिसमें समीर मिन्हास ने नाबाद 177 और अहमद हुसैन ने 132 रन की पारियां खेलीं. इसके बाद उनके गेंदबाजों ने मलेशिया को मात्र 48 रनों पर समेट दिया और 297 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की.
टूर्नामेंट का फॉर्मेट
इस एशिया कप में ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और मलेशिया की टीमें हैं. ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल शामिल हैं. दोनों ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. फाइनल मुकाबला 21 दिसंबर को होगा.
मैच कहां और कैसे देखें
भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. क्रिकेट प्रेमी इस रोमांचक भिड़ंत को मिस न करें क्योंकि युवा स्तर पर भारत-पाक मुकाबले हमेशा यादगार रहते हैं.