टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, तिलक वर्मा पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर!
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटरा लगा है. दरअसल, भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले चोटिल हो गए हैं और वे न्यूजीलैंड की सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा तिलक के टी20 वर्ल्ड से भी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले एक बड़ा झटका लगा है. टीम के भरोसेमंद मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा गंभीर चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. यह खबर न सिर्फ टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है बल्कि फैंस के लिए भी निराशाजनक है.
23 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को हाल ही में पेट के निचले हिस्से में तेज दर्द की शिकायत हुई थी. यह घटना उस समय हुई जब वह विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे. दर्द बढ़ने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में गंभीर समस्या सामने आई.
तिलक वर्मा की हुई सर्जरी
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत सर्जरी कराने की सलाह दी. सफल ऑपरेशन के बाद उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है लेकिन पूरी तरह फिट होने में उन्हें तीन से चार हफ्तों का समय लग सकता है. इसी कारण वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 में शायद हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
टीम इंडिया की योजनाओं को लगा झटका
तिलक वर्मा पिछले एक साल में भारत की टी20 टीम का अहम हिस्सा बन चुके थे. उन्होंने मिडिल ऑर्डर में टीम को कई बार संभाला है और बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. खासतौर पर एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी नाबाद पारी को आज भी याद किया जाता है.
किसे मिल सकता है मौका?
तिलक वर्मा के बाहर होने के बाद टीम में किसी अनुभवी खिलाड़ी की वापसी संभव मानी जा रही है. चर्चा है कि श्रेयस अय्यर को एक बार फिर टी20 टीम में मौका मिल सकता है. हालांकि अंतिम फैसला चयन समिति करेगी. वहीं, कुछ युवा खिलाड़ियों के लिए भी यह खुद को साबित करने का बड़ा मौका हो सकता है.
फैंस को थी तिलक से बड़ी उम्मीद
तिलक वर्मा अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कम समय में ही टी20 क्रिकेट में अपनी खास पहचान बनाई है. वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर उनसे फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन चोट ने उनका यह सपना फिलहाल तोड़ दिया.
और पढ़ें
- WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ पूरी तरह बदली अंक तालिका, कंगारु टीम नंबर-1 तो भारत के पाकिस्तान से भी 'बदतर हालात'
- संन्यास के बाद मैदान के बाहर से गोल दागेंगे लियोनल मेसी! रिटायरमेंट के बाद का प्लान किया शेयर
- AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में इंग्लैंड की करारी हार, 4-1 से कंगारुओं ने जीती एशेज सीरीज