menu-icon
India Daily

टी20 वर्ल्ड कप से गिल बाहर, टीम इंडिया का ऐलान, ईशान किशन-रिंकू सिंह की टीम में वापसी

अगले साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 विश्व कप होना है. जिसके लिए आज मुख्य चनयकर्ताओं द्वारा टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है. इसमें एक चौकाने वाला नाम सामने आया.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
BCCI Meeting- India Daily
Courtesy: @KushalSharma_89 X account

अगले साल की शुरुआत में भारतीय टीम को टी20 विश्व कप की मेजबानी करनी है. जिसके लिए आज मुख्य चनयकर्ताओं द्वारा टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. इसके लिए BCCI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, जहां मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर, बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में स्क्वॉड की घोषणा की गई. बोर्ड ने सूर्या कप्तान में अक्षर पटेल को डिप्टी कप्तान बनाया है.

बता दें टी20 विश्व कप से शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इसके साथ ही इस टीम में ईशान किशन और रिंकू सिंह की वापसी हुई है. बताते चले टीम इस स्क्वाड के साथ ही विश्व कप से ठीक पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में उतरेगी. 

सूर्या अक्षर होंगे कप्तान-उपकप्तान

अगले साल फरवरी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है. जिसमें बोर्ड ने एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव पर भरोस दिखाया है. खराब फॉर्म के बाद भी विश्व कप सूर्या ही टीम की मेजबानी करते नजर आएंगे.

इसके अलावा अक्षर पटेल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें अक्षर भारत के बहुत ही होनहार ऑलराउंडर हैं. वह इससे पहले भी भारतीय टीम में उपकप्तान का पद संभाल चुके हैं. 

ईशान-रिंकू की हुई टीम में वापसी

लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की नेशनल टीम में वापसी हुई है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम जीत दिलाने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें खुद को साबित करने का एक मौका दिया है.  

इसके साथ ही भारत के फिनिशनर रिंकू सिंह भी इस स्क्वाड का हिस्सा हैं. वह आखिरी बार एशिया कप 2025 के फाइल मुकाबले में खेलते नजर आए थे. 

T20 WC 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (उपकप्तान),  हर्षित राणा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव,  जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर).