menu-icon
India Daily

आखिरी टी20 मैच में तिलक ने रचा इतिहास, तोड़ा हिटमैन का रिकॉर्ड; सिर्फ 10 मैचों में बनाया नया कीर्तिमान

IND vs SA आखिरी टी20 मैच में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का बल्ला खूब चला. उन्होंने इस मैच में 73 रनों की शानदार पापी खेली. ये पारी तिलक के बेहद खास होगी, क्योंकि इस पारी में उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. महज 10 मैच में ही वह रोहित से आगे निकल गए हैं.

Meenu Singh
Edited By: Meenu Singh
Tilak Varma- India Daily
Courtesy: @ImHydro45

कल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच  पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया है, जिसमें भारतीय के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भारत के माथे पर जीत का तिलक लगाया. तिलक की तूफानी पारी की बतौलत भारत ने अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में 30 रनों से जीत दर्ज की. 

जिसके साथ ही भारत ने सीरीज को भी 3-1 से अपने नाम कर लिया. लेकिन इस मैच में तिलक ने भारत के पूर्व विश्व विजेता कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. तिलक ने यह कारनामा महज 10 मैचों में ही कर दिखाया है. 

हिटमैने से आगे निकले तिलक वर्मा

बता दें भारत के युवा सुपरस्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के महत्वपूर्ण साझेदारी की बतौलत कल भारत अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल हुए. लेकिन कल का मैच कई नजरिए से खास रहा, क्योंकि कल तिलक वर्मा ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

दरअसल, तिलक वर्मा ने इस साल के आखिरी इंटरनेशनसल मैच में अपनी 73 रनों की पारी के दौरान भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा के 429 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब तिलक इंटरनशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसेस पहले यह रिकॉर्ड रोहित के नाम था. 

सिर्फ 10 मैचों में हासिल किया कीर्तिमान

बता दें तिलक वर्मा ने यह नया कीर्तिमान महज दम मैचों में ही हासिल कर लिया है. बता दें रोहित ने साल 2007 से लेकर 2024 तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 18 टी20 मैच खेले थे , जिसमें उन्होंने कुल 429 रन बनाए. जबकि तिलक वर्मा ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ महज 10 टी20 मैचों में 496 रन बनाए.

तिलक को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए महज 7 रनों की आवश्यकता थी. उन्होंने रन चेज के सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर हिटमैन को पीछे छोड़ दिया. इस सूची में कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे पायदान पर हैं. 

आखिरी मैच में खेली 73 रनों की पारी

बता दें गुरुवार को भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में तिलक का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने कल अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर कुटाई. तिलक ने कल महज 42 गेदों पर 173.80 की स्ट्राइक रेट पर 73 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का जड़ा था.