Team India New Training Kit Video Leak: इंडियन क्रिकेट टीम को लेकर इस समय बवाल मचा हुआ है. हर कोई कोच गंभीर की टीम पर सवाल उठा रहा है. हाल ही में न्यूजीलैंड से टेस्ट में मिली 3-0 से हार ने भारतीय टीम को कटघरे में खड़ा कर दिया है. इन सबके बीच 22 नवंबर से शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर भी हल्ला मचा हुआ है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. टीम इंडिया के लिए यह सीरीज करो या मरो जैसी है. इन सबके बीच BCCI ने टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग किट भी लॉन्च कर दी है. हालांकि, बीसीसीआई ने इसकी जानकारी नहीं दी. टीम इंडिया ने मंगलवार से प्रैक्टिस शुरू कर दी है. प्रैक्टिस का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल बैटिंग कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी नई जर्सी में दिखे.
मैनेजमेंट कोशिश कर रही है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को प्राइवेसी मिले लेकिन पर्थ में ऐसा पूरी तरह से संभव नहीं हो सका. कुछ प्लेयरों के प्रैक्टिस करने के वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी नई जर्सी में नजर आ रहे हैं. नई ट्रेनिंग किट हल्की ग्रे टाइप की नजर आ रही है.
नेट्स पर बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे है यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और केएल राहुल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई है. ये खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में जुटे हुए हैं. खिलाड़ियों के प्रैक्टिस से ज्यादा सबकी नजर नई ट्रेनिंग किट पर है.
KL Rahul was one of the main batters to have a net in India’s training session today at the WACA pic.twitter.com/3MXVU0p8FH
— Tristan Lavalette (@trislavalette) November 12, 2024
इससे पहले टीम इंडिया की ट्रेनिंग किट ऑरेंज, रेड फ्लोरोसेंट हरे और सफेद तरह की रह चुकी है. लेकिन इस बार कलर बिल्कुल बदल गया है. टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर एडिडास ने इस बार की ट्रेनिंग किट हल्के ग्रे लाइट कलर की बनाई है. मंगलवार को प्रैक्टिस के दौरान ऋषभ पंत, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल नई ट्रेनिंग किट में नजर आए.
यह गौर करने वाली बात है कि न तो बीसीसीआई और न ही एडिडास ने नई जर्सी के लॉन्च की जानकारी दी. नई ट्रेनिंग किट को लॉन्च करने की आधिकारिक घोषणा भी नहीं की गई है. इससे पहले के मौके पर एडिडास अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी दे देता था. लेकिन इस बार इसे बिल्कुल ही गुप्त रखा गया है.
गौतम गंभीर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया पहले टेस्ट मैच में रोहित के गैरमौजूदगी में उपकप्तान जसप्रती बुमराह टीम इंडिया को लीड करेंगे. कुछ व्यक्तिगत कारणों से रोहित शर्मा पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. वह अभी भारत में ही हैं. पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग कर सकते हैं.