menu-icon
India Daily

Team India New Coach: गौतम गंभीर का पहला इंटरव्यू पूरा, कोच बनते ही लेंगे ये बड़ा फैसला!

India Head Coach, Gautam Gambhir: बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने मंगलवार को टीम इंडिया के नए कोच पद के लिए गौतम गंभीर का इंटरव्यू लिया. अब जल्द ही दूसरा राउंड भी होगा. गंभीर ने जूम के जरिए ऑनलाइन इंटरव्यू दिया है, पहले दौर की चर्चा पूरी हो गई है. अब जल्द ही गंभीर के ऑफिशियली हेड कोच बनने का ऐलान हो सकता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Gautam Gambhir
Courtesy: Twitter

India Head Coach, Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ही टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे, इस बात पर मुहर लग चुकी है. 18 जून को पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने अपने पहला इंटरव्यू राउंड दे दिया है. इस दौरान गंभीर ने बीसीसीआई से कुछ शर्तें भी रखी हैं, जिनमें सबसे बड़ी शर्त फॉर्मेट के हिसाब से अलग टीम का होना है. इस शर्त पर बीसीसीआई के अधिकारियों ने ओके भी कर दिया है.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर और सीएसी के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा के बीच जूम कॉल पर बातचीत हुई. इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर ने बीसीसीआई से सफेद और लाल गेंद फॉर्मेट में अलग टीम की मांग की है, जिस पर सहमति भी बन चुकी है. अब जब गौतम गंभीर बतौर हेड कोच ज्वाइन कर लेंगे तो यह फैसला अमल में भी दिख सकता है.



बीसीसीआई के नए हेड कोच के लिए गौतम गंभीर इकलौते ऐसे कैंडिडेट हैं, जिन्होंने अप्लाई किया है. इसलिए उनके नाम की घोषणा महज एक औपचारिकता है. मंगलवार शाम को शीर्ष परिषद की बैठक होनी है, जिसमें सचिव जय शाह शामिल होंगे. मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के बाद खत्म हो रहा है, ऐसे में उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट के दौरान ही गंभीर की ताजपोशी हो सकती है.



KKR को चैंपियन बनाया था

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने 27 मई को भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मंगाए थे. गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे था, क्योंकि वो बोर्ड की पहली पसंद थे. बता दें कि गंभीर 2007 टी20 विश्व कप और 2011 के वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे. उन्होंने दोनों विश्व कप में खास योगदान दिया था. हाल में गंभीर ने आईपीएल 2024 में बतौर मेंटर केकेआर को ट्रॉफी जिताई थी.