India Head Coach, Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ही टीम इंडिया के अगले हेड कोच होंगे, इस बात पर मुहर लग चुकी है. 18 जून को पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने अपने पहला इंटरव्यू राउंड दे दिया है. इस दौरान गंभीर ने बीसीसीआई से कुछ शर्तें भी रखी हैं, जिनमें सबसे बड़ी शर्त फॉर्मेट के हिसाब से अलग टीम का होना है. इस शर्त पर बीसीसीआई के अधिकारियों ने ओके भी कर दिया है.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर और सीएसी के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा के बीच जूम कॉल पर बातचीत हुई. इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर ने बीसीसीआई से सफेद और लाल गेंद फॉर्मेट में अलग टीम की मांग की है, जिस पर सहमति भी बन चुकी है. अब जब गौतम गंभीर बतौर हेड कोच ज्वाइन कर लेंगे तो यह फैसला अमल में भी दिख सकता है.
🚨 REPORTS 🚨
— Hamza Chaudhary (@Its_HamzaAshfaq) June 18, 2024
Gautam Gambhir is the frontrunner for the head coach job of the Indian Men’s Cricket team. He attended the interview (via Zoom) today and the next round might be tomorrow.#Cricket #GautamGambhir #India pic.twitter.com/SEnfm16ECU
बीसीसीआई के नए हेड कोच के लिए गौतम गंभीर इकलौते ऐसे कैंडिडेट हैं, जिन्होंने अप्लाई किया है. इसलिए उनके नाम की घोषणा महज एक औपचारिकता है. मंगलवार शाम को शीर्ष परिषद की बैठक होनी है, जिसमें सचिव जय शाह शामिल होंगे. मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के बाद खत्म हो रहा है, ऐसे में उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट के दौरान ही गंभीर की ताजपोशी हो सकती है.
Gautam Gambhir, the frontrunner to replace Rahul Dravid as India men's head coach, has formally applied for the position and attended an interview on Tuesday, ESPNcricinfo has learned pic.twitter.com/sv5WaEmksv
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 18, 2024
KKR को चैंपियन बनाया था
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने 27 मई को भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मंगाए थे. गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे था, क्योंकि वो बोर्ड की पहली पसंद थे. बता दें कि गंभीर 2007 टी20 विश्व कप और 2011 के वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे. उन्होंने दोनों विश्व कप में खास योगदान दिया था. हाल में गंभीर ने आईपीएल 2024 में बतौर मेंटर केकेआर को ट्रॉफी जिताई थी.