SMAT में ताडंव मचाने का ईशान किशन को मिला इनाम, आखिरी समय में जितेश शर्मा का टिकट काटकर टीम में ली धांसू एंट्री
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की आखिरकार लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में वापसी हो गई है. दो साल से भी ज्यादा समय तक बाहर रहे भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम खेलते नजर आएंगे.
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की आखिरकार लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में वापसी हो गई है. दो साल से भी ज्यादा समय तक बाहर रहे भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम खेलते नजर आएंगे. शनिवार को टी20 विश्व कप 2026 और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई द्वारा टीम की घोषणा कर दी गई है.
जिसमें ईशान टीम का हिस्सा हैं, बोर्ड ने ईशान को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचाने के इनाम के तौर पर यह उपहर दिया है. ईशान के टीम में आते ही जितेश शर्मा को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
750 दिन बाद टीम इंडिया में हो रही वापसी
ईशान किशन की टीम में लगभग 750 दिनों के बाद वापसी हो रही है. वह आखिरी बार 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलते नजर आए थे. टीम से ड्रॉप होने के बाद से वह लगातार घरेलू टूर्नामेंट में प्रदर्शन कर रहे हैं.
SMAT में ताडंव मचाया तांडव
ईशान की टीम में वापसी इतना आसान नहीं था जितना दिख रहा है. इसके पीछे उनकी लगभग 2 सालों की मेहनत थी. बता दें ईशन ने मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उनकी कप्तानी में झारखंड ने पहली बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.
कल झारखंड और हरियाणा के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें ईशान किशन की कप्तानी वाली झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से बुरी तरह रौंदा. ईशान ने 57.44 की औसत और लगभग 200 की स्ट्राइक रेट से 10 पारियों में 517 रन बनाए. इसके साथ ही वह इस साल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस दौरान फाइनल मुकाबले में किशन के बल्ले से एक शानदार शतक निकला था.
टी20 विश्व 2026 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)