IMD Weather

T20 World Cup 2026: अहमदाबाद में होगा वर्ल्ड कप फाइनल या कोलंबो करेगा मेजबानी? वर्ल्ड कप वेन्यू को लेकर आया बड़ा अपडेट

अगले साल फरवरी-मार्च में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां तेज़ हो गई हैं. आईसीसी ने भारत और श्रीलंका में होने वाले इस संयुक्त टूर्नामेंट के लिए कुल आठ स्थानों को अंतिम रूप दिया है.

social media
Sagar Bhardwaj

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका करने वाले हैं. वर्ल्ड कप तो अभी दूर है लेकिन उसका वेन्यू तैयार कर लिया गया है. Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम और कोलकाता के कोलकाता में ईडन गार्डन्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

अगले साल फरवरी-मार्च में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारियां तेज़ हो गई हैं. आईसीसी ने भारत और श्रीलंका में होने वाले इस संयुक्त टूर्नामेंट के लिए कुल आठ स्थानों को अंतिम रूप दिया है. अहमदाबाद और कोलकाता को सेमीफाइनल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, जबकि फाइनल के वेन्यू को लेकर अब भी निर्णय बाकी है. यह फैसला पाकिस्तान की स्थिति पर निर्भर करेगा कि वह सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुंचता है या नहीं.

 भारत और श्रीलंका में होंगे मुकाबले

टी20 वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे. भारत में पांच शहर – मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद और कोलकाता – जबकि श्रीलंका में कोलंबो के दो और कैंडी का एक स्टेडियम इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे. फाइनल कहां होगा, इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

सेमीफाइनल की मेजबानी अहमदाबाद-कोलकाता को

अगर पाकिस्तान या श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुंचते हैं, तो वह मैच कोलंबो में खेला जाएगा. लेकिन अगर दोनों टीमें टॉप-4 में नहीं पहुंचतीं, तो दोनों सेमीफाइनल भारत में होंगे. ऐसे में अहमदाबाद और कोलकाता के बीच मुकाबले तय हैं. वहीं, फाइनल अगर पाकिस्तान पहुंचता है, तो वह श्रीलंका में खेला जाएगा.

 टूर्नामेंट में 20 टीमें

आईसीसी की घोषणा के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें 13 टेस्ट खेलने वाले देश और कनाडा, नीदरलैंड, यूएई, नेपाल, ओमान व नामीबिया जैसी टीमें शामिल हैं. यूरोप की टीम इटली पहली बार इस वैश्विक टूर्नामेंट में डेब्यू करेगी.

 डिफेंडिंग चैंपियन है भारत

भारत मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन है. टीम इंडिया ने जून 2024 में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था. अब सभी की निगाहें इस पर हैं कि कप्तान रोहित शर्मा की टीम 2025 में अपने खिताब की रक्षा कैसे करती है.

 सैइकिया-नक़वी मीटिंग से बढ़ी हलचल

इस बीच, बीसीसीआई के देवजीत सैइकिया और पीसीबी के मोहसिन नक़वी के बीच हाल ही में हुई बैठक ने भी ध्यान खींचा है. हालांकि सूत्रों के अनुसार, यह बैठक आईसीसी की आधिकारिक बैठकों से अलग थी और किसी भी औपचारिक एजेंडे का हिस्सा नहीं थी. माना जा रहा है कि दोनों देशों के बोर्ड अधिकारी एशिया कप ट्रॉफी विवाद को सुलझाने के लिए आगे बढ़े हैं.