T20 World Cup 2024: आखिर कहां फ्री में देख पाएंगे वर्ल्ड कप के सभी मैच? ये रही पूरी डिटेल

T20 World Cup 2024: आप अपने मोबाइल पर टी20 विश्व कप 2024 के सभी मुकाबले एकदम फ्री देख सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी डिटेल.

Twitter
India Daily Live

T20 World Cup 2024: 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो रहा है. इस बार यह वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित हो रहा है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि भारत में इसे कहां लाइव देख पाएंगे? हम आपके इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं. इस बार फैंस के लिए अच्छी खबर है कि इस विश्व कप को आप अपने मोबाइल पर फ्री में लाइव देख सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी तरह के सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है.

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट है. अगर आप टीवी पर मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर जाएं. अगर मोबाइल पर वर्ल्ड कप देखना है तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप्स को डाउनलोड कर लें. इन दोनों ही जगहों पर आपको लाइव स्ट्रीमिंग मिल जाएगी.



कितने बजे शुरू होगा IND vs PAK का मैच

अमेरिकी समय के अनुसार, 9 जून को होने वाला भारत-पाकिस्तान का मैच रात 8 बजे से शुरू होगा, जो भारतीय समय के हिसाब से सुबह 10 बजे चलेगा. इस तरह आप सुबह-सुबह इस मैच को लाइव देख सकते हैं. अभी तक आपने देखा था कि सभी लोग आईपीएल 2024 का आनंद जियो सिनेमा पर उठा रहे थे, लेकिन अब आपको विश्व कप के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार की तरफ रुख करना पड़ेगा.

टीम इंडिया का पहला मैच कब?

टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के अभियान की बात करें तो उसे पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. फिर 9 जून को पाकिस्तान से भिड़ंत है. इस बार भारतीय टीम ग्रुप ए में रखी गई है, जिसमें कनाडा, आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका शामिल हैं. कुल 20 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं.