menu-icon
India Daily

INDvs ENG: 2022 में हारे तब रोया, 2024 में हराने के बाद रोए, जीत के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा, विराट ने संभाला

जीत के बाद रोहित ड्रेसिंग रूम के बाहर एक कुर्सी पर बैठे थे और अपने सिर पर हाथ रखे हुए थे. उनकी आंखों में आंसू थे. 2024 वर्ल्ड कप में इंडिया ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर 2022 की हार का बदला लिया. 2022 में इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया था. उस समय भी रोहित शर्मा इमोशनल नजर आए थे. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

हाइलाइट्स

  • जीत के बाद रोहित ड्रेसिंग रूम के बाहर एक कुर्सी पर बैठे थे और अपने सिर को अपने हाथों में दबाए हुए थे. उनकी आंखों में आंसू थे. 2024 वर्ल्ड कप में इंडिया ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर 2022 की हार का बदला लिया. 2022 में इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया था. उस समय भी रोहित शर्मा इमोशनल नजर आए थे. 

भारत ने इंग्लैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में एकतरफा जीत हासिल की. इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ने जा रही है. साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा. 

मैदान पर खुशमिजाज भारतीय कप्तान मैच के बाद की दिनचर्या के बाद ड्रेसिंग रूम के बाहर बैठे हुए थोड़े भावुक हो गए. रोहित पूरी कोशिश कर रहे थे कि उनकी आंखों में आंसू न आएं, जब विराट कोहली ने कप्तान के कंधों पर हाथ रखा. अंग्रेजों को रौंदने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में भावुक नजर आए. 

जीत के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा

इंग्लैंड के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस लौट रहे विराट कोहली ने भावुक रोहित शर्मा को देखा और उन्हें सांत्वना दी. सूर्यकुमार यादव ने भी रोहित को थपथपाया और शनिवार को भारत के जीत का मौका देने के बाद कप्तान को बधाई दी. रोहित ड्रेसिंग रूम के बाहर एक कुर्सी पर बैठे थे और अपने सिर को अपने हाथों में दबाए हुए थे. 2024 वर्ल्ड कप में इंडिया ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराकर 2022 की हार का बदला लिया. 2022 में इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया था. उस समय भी रोहित शर्मा इमोशनल नजर आए थे. 

एडिलेड का बदला गुयाना में लिया

पिछले टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला रोहित शर्मा की टीम ने लिया है. टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सफी क्षेत्र में इंग्लैंड को हराया. रोहित शर्मा गर्व से भरे हुए थे. एडिलेड में 2022 के सेमीफाइनल में जोस बटलर की टीम से 10 विकेट से हारने के बाद, भारत थोड़ा दबाव में था. हालांकि, रोहित ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और रास्ता दिखाया क्योंकि भारत ने गत चैंपियन को स्पिन से चकनाचूर कर दिया और 68 रनों से जीत हासिल की. 

रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी

नॉकआउट मैच में रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 57 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि सूर्यकुमार यादव ने 47 रन बनाए. दोनों मुंबई के बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 50 गेंदों पर 73 रन जोड़कर मैच विजयी साझेदारी की. भारत ने 171 रन बनाए यह स्कोर इंग्लैंड के लिए बहुत ज़्यादा साबित हुआ. भारतीय स्पिनरों ने कमाल दिखाया और दोनों ने मिलकर छह विकेट चटकाए. अक्षर पटेल ने शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया, जबकि कुलदीप यादव ने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को परेशान किया. जसप्रीत बुमराह ने अपना विकेट लेने का सिलसिला जारी रखा और दो और विकेट चटकाए. 

स्पिनरों के आगे नहीं टीक पाई इंग्लैंड की टीम

जवाब में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 103 रन ही बना सकी क्योंकि उनका कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी का सामना नहीं कर सका. फाइनल के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा कि यह एक बड़ा अवसर है. हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम शांत रहें. बता दें कि टीम इंडिया 10 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2014 वर्ल्ड कप में इंडिया फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को हरा दिया था.