menu-icon
India Daily

'ध्यान से वनडे देखूंगा क्योंकि रोहित भाई का वनलाइनर सुनना है', श्रीलंका को वॉशआउट करने के बाद बोले SKY

SuryaKumar Yadav: भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टी20 में श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने के बाद मैच के आखिरी ओवर के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह की स्थिति से कैसे निकला जाता है, कैसे गेंदबाजी की जाती है. उनसे जब पूछा गया कि रोहित के लिए क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि वह तो वनडे सीरीज में रोहित भाई का वनलाइनर सुनना है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Suryakumar Yadav
Courtesy: Social Media

SuryaKumar Yadav: टीम इंडिया ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में वॉश आउट कर दिया है. 31 जुलाई को खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले लंकाई बल्लेबाजों को मैच जीतने नहीं दिया. टीम इंडिया ने आखिरी के दो ओवरों में मैच बदल दिया. 19वां ओवर रिंकू सिंह और 20वां ओवर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने डाला. टाई होने के बाद सुपर ओवर में गेंदबाजी लेकर आए वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट झटके. टीम इंडिया को सुपर ओवर में जीत के लिए 3 रन चाहिए थे. पहली ही गेंद पर SKY ने चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी. जीत के बाद कैप्टन सूर्या और रिंकू सिंह ने बॉलिंग करने के अनुभव को साझा किया है. इस दौरान कैप्टन सूर्यकुमार यादव से जब रोहित के लिए कुछ बोलने को कहा गया तो उन्होंने कहा कि वह तो वनडे मुकाबले को बड़े ही गौर से देखेंगे और रोहित भाई का वनलाइनर सुनेंगे.

भारतीय टीम ने हारा हुआ मुकाबला जीतकर सभी को चौंका दिया है. इससे पहले 29 जून को बारबाडोस में भारतीय टीम ने ऐसे ही मैच पलटा था. विश्व कप टीम का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया हार ही थी लेकिन आखिरी के चार ओवरों ने मैच पलट दिया था.

'रोहित भाई का वनलाइनर सुनना है'

तीसरे मुकाबले में दमदार तरीके से जीत हासिल करने के बाद कप्तान सूर्य कुमार ने बताया कि उन्होंने रिंकू सिंह और रियान पराग को नेट्स में बॉलिंग करने के लिए बोल रखा था और कहा था कि कभी भी बॉलिंग करनी पड़ सकती है.

वहीं, रिंकू सिंह ने कहा कि उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में बहुत गेंदबाजी की है और विकेट चटकाए. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने वनडे में भी विकेट लिए हैं.

सूर्यकुमार यादव से जब पूछा गया कि वह रोहित शर्मा के बारे में क्या कहेंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि वह उनके बारें में क्या कहें. वनडे सीरीज के लिए उनको बधाई. उन्होंने कहा- "मैं वनडे मैच को ध्यान से देखूंगा और वन लाइनर सुनना चाहूंगा. कई नए लड़के भी टीम में शामिल हुए हैं ऐसे में रोहित भाई का वनलाइनर सुनना मजेदार होगा. रोहित भाई हो जाए एक वनलाइनर."