IPL 2024 में सूर्यकुमार यादव के खेलने पर बना हुआ संशय, NCA से क्लीयरेंस का इंतजार
IPL 2024 की शुरुआत में बस कुछ दिन बचे हैं लेकिन मुंबई इंडियंस के महत्वपूर्ण खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को खेलने पर अभी भी संशय बना हुआ है.
Suryakumar Yadav: आईपीएल 2024 की तैयारी जोरो पर है. सभी खिलाड़ी ग्राउंड पर देखे जा रहे हैं. जबकि आईपीएल में अपने बेहतरीन खेल से सबको इंटरटेन करने वाले मुंबई इंडियंस के ओपनर सूर्यकुमार यादव के खेलने पर संशय बना हुआ है. उनको अभी भी NCA यानी नेशनल क्रिकेट अकादमी से क्लीयरेंस का इंतजार है.
पांच बार की चैंपियसं टीम मुंबई इंडियंस के लिए खतरे की घंटी बजती नजर आ रही है. टीम के ओपनर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव काफी दिनों से अपनी टखने की सर्जरी के वजह से ग्राउंड पर नहीं दिखे हैं. सूर्यकुमार पिछले साल दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे. जिसके बाद जनवरी में सूर्यकुमार ने अपना ऑपरेशन कराया था. अब 21 मार्च को NCA में उनका एक बार फिर फिटनेस टेस्ट होना है. जिसके बाद उनको आईपीएल खेलने की अनुमति मिलेगी.
मुंबई इंडियंस के लिए अहमियत रखते हैं सूर्यकुमार
पिछले 6 सीजन से मुंबई इंडियंस की टीम के लिए सूर्यकुमार काफी अहम बने हुए हैं. उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई के लिए साल 2011 में की थी. जिसके बाद वो 2014 से 17 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे और 2018 से लगातार मुंबई के अहम सदस्य बने हुए हैं.
टी20 में भारत के लिए लगाए 4 शतक
सूर्यकुमार ने आईपीएल करियर में 139 मुकाबले खेले हैं जिसकी 124 पारियों में सूर्यकुमार के बल्ले से 1 शतक और 21 अर्धशतक के साथ कुल 3249 रन निकले हैं. वहीं सूर्यकुमार ने 60 इंटरनेशनल मुकाबलों में 4 शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 2141 रन बना चुके हैं.