menu-icon
India Daily

IND vs SA: ‘वह मेरे कमरे में आया और… ‘, सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा की तूफ़ानी सेंचुरी का खोला राज

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबलों को 11 रनों से जीतकर भारतीय टीम ने चार मैच की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. सेंचुरियन के मैदान पर हुए इस मैच में तिलक वर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी कर भारत की झोली में शानदार जीत डाल दी. इसके चलते वह प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहे. वहीं,अब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा की पारी को लेकर बड़ा खुलासा किया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Surya Kumar Yadav and Tilak Verma
Courtesy: Social Media

भारत ने तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराया है. टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो तिलक वर्मा रहे. उन्होंने नाबाद 107 रन की पारी खेली. अब भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम के प्रदर्शन सराहने के साथ-साथ तिलक वर्मा की तूफानी सेंचुरी का राज भी खोल दिया है. तिलक वर्मा को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब सूर्यकुमार ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, 'तिलक वर्मा के बारे में मैं और क्या कह सकता हूं. वह (तिलक) गकबेर्हा में मेरे कमरे में आए और कहा कि मुझे नंबर 3 पर मौका दो, मैं अच्छा करना चाहता हूं और मैंने कहा कि जाओ और खुद को अभिव्यक्त करो. उन्होंने इसके लिए कहा और उन्होंने ऐसा किया. मैं उनके और उनके परिवार के लिए बहुत खुश हूं.'

वहीं तिलक वर्मा ने स्वीकार किया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले उन पर और अभिषेक शर्मा पर दबाव बढ़ रहा था लेकिन बुधवार को यहां अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक जड़कर बोझ कम करने के बाद वह काफी खुश हैं. तिलक ने 56 गेंदों पर नाबाद 107 रन बनाए और अभिषेक ने 25 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिससे इन दोनों बायें हाथ के बल्लेबाजों ने सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत को छह विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर बनाने में मदद की.

सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा की तूफ़ानी सेंचुरी का खोला राज

वहीं तीसरे मैच को जीतने के बाद अब टीम इंडिया चार मुकाबलों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. पहला मुकाबला भारत ने 61 रनों से जीता था.वहीं दूसरी भिड़ंत में टीम इंडिया को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब  तिलक वर्मा के शतक, अभिषेक शर्मा की फिफ्टी और अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने में सफल रहा है. चूंकि सीरीज चार मैचों की है, इसलिए अब ज्यादा से ज्यादा सीरीज ड्रॉ हो सकती है लेकिन भारत हार नहीं सकता है.