जसप्रीत बुमराह से बड़ा बॉलर! पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस गेंदबाज को बताया इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर
भारत के पूर्व क्रिकेटर ने एक बड़ा बयान दिया है और उन्होंने एक गेंदबाज को जसप्रीत बुमराह से बड़ा बताया है. उन्होंने उस गेंदबाज को भारत का सबसे बड़ा मैच विनर बताया है.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुनिया भर में अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं. हालांकि, हाल ही में एक पूर्व क्रिकेटर ने स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को बुमराह से भी ज्यादा अहम बताया है.
पूर्व खिलाड़ी सुब्रमण्यम बद्रीनाथ का मानना है कि वरुण टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा मैच विनर साबित हो सकते हैं. यह बयान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद आया है, जहां वरुण ने शानदार प्रदर्शन किया.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वरुण का दबदबा
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुई टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती ने सभी को प्रभावित किया. पांच मैचों में उन्होंने कुल पांच विकेट चटकाए. उनका औसत 16.40 रहा और इकॉनमी रेट सिर्फ 6.83 का. इससे साफ पता चलता है कि उन्होंने रन रोकने में कितनी कुशलता दिखाई.
दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह ने भी पांच मैच खेले लेकिन सिर्फ तीन विकेट लिए. उनका औसत 26.33 रहा. दोनों की तुलना से वरुण का प्रदर्शन कहीं बेहतर नजर आया. वरुण ने पावरप्ले, मिडल ओवर्स और यहां तक कि डेथ ओवर्स में भी रन फ्लो को काबू में रखा.
दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज
वरुण चक्रवर्ती फिलहाल टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में दुनिया के नंबर-1 रैंकिंग वाले गेंदबाज हैं. 16 मैचों में उन्होंने 26 विकेट लिए हैं और औसत मात्र 13.96 का है. स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में बद्रीनाथ ने कहा कि आंकड़े खुद बयां करते हैं कि वरुण बुमराह से भी ज्यादा कीमती हैं.
बद्रीनाथ ने कहा, "जब पावरप्ले या मिडल ओवर्स में रन बह रहे हों या 18वें ओवर में भी वरुण ही कप्तान का पहला विकल्प होते हैं. फिटनेस की वजह से पहले टीम से बाहर हुए थे लेकिन वापसी के बाद उन्होंने अपना खेल पूरी तरह बदल लिया है."
टीम इंडिया के लिए हथियार
2024 के अंत में तीन साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले वरुण ने अब तक 23 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 43 विकेट हासिल किए हैं. बद्रीनाथ उन्हें भारत का बड़ा हथियार मानते हैं. खासकर 2026 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए, जो भारत में ही होना है.
उन्होंने कहा, "वरुण भारत के लिए बड़ा एसेट हैं. वर्ल्ड कप में टाइटल डिफेंड करने के लिए वे सबसे अहम होंगे. अगर वरुण का दिन अच्छा रहा, तो टीम इंडिया का दिन भी अच्छा जाएगा."