जसप्रीत बुमराह या ग्लेन मैकग्रा? इंग्लैंड के पूर्व महान गेंदबाज ने किसे बताया बेहतर, जवाब जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्रा से तुलना की है. ब्रॉड ने मैकग्रा और बुमराह को समान बताया है.

Imran Khan claims
Social Media

Jasprit Bumrah: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ पूरी दुनिया में होती है. उनकी अनोखी गेंदबाजी स्टाइल और बल्लेबाजों को चकमा देने की कला ने उन्हें क्रिकेट जगत में एक बड़ा नाम बना दिया है. हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बुमराह की तुलना ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा से की. 

ब्रॉड का कहना है कि बुमराह और मैकग्रा की गेंदबाजी में एक खास समानता है, जो उन्हें बाकी गेंदबाजों से अलग बनाती है. बता दें कि बुमराह मौजूदा दौर के सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं और ऐसे में उनकी तुलना पूर्व दिग्गजों से की जाती रही है.

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी का जादू

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. उनकी रन-अप और गेंद फेंकने की तकनीक इतनी संतुलित है कि बल्लेबाजों को उनकी गति का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है. स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक पॉडकास्ट में कहा, "बुमराह का रन-अप देखकर लगता है कि गेंद 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आएगी, लेकिन वह 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आती है. यह बल्लेबाजों को हैरान कर देता है." 

ब्रॉड ने आगे बताया कि बुमराह का रन-अप छोटा और संतुलित है, जिसके कारण वह कभी भी असंतुलित नहीं होते. उनकी तुलना करते हुए ब्रॉड ने ग्लेन मैकग्रा का नाम लिया, जिन्हें क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है. ब्रॉड ने कहा, "मैंने मैकग्रा को देखा है, उनकी गेंदबाजी में भी यही संतुलन था. बुमराह की गेंदबाजी स्टाइल भी वैसी ही है."

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बुमराह पर नजर

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, भारतीय टीम प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि बुमराह शायद सभी पांच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. यह फैसला उनकी फिटनेस और वर्कलोड को ध्यान में रखकर लिया गया है. लेकिन ब्रॉड का मानना है कि अगर बुमराह सभी मैच खेलते हैं, तो वह इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. 

ब्रॉड ने कहा, "अगर बुमराह पांचों टेस्ट खेलते हैं, तो वह ढेर सारे विकेट लेंगे. उनकी गेंदबाजी में वह तेजी और आक्रामकता है, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर सकती है."

India Daily